July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर11जुलाई24**थाना सदर बाजार,थाना रामपुर मनिहारान,थाना जनकपुरी एवम थाना फतेहपुर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर11जुलाई24**थाना सदर बाजार,थाना रामपुर मनिहारान,थाना जनकपुरी एवम थाना फतेहपुर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर11जुलाई24**थाना सदर बाजार,थाना रामपुर मनिहारान,थाना जनकपुरी एवम थाना फतेहपुर प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई,चरस तस्कर सहित 2 गिरफ्तार,488,30 ग्राम अवैध चरस बरामद*

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की एक और बड़ी कार्रवाई,गौरव हत्याकांड का एक और वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*🔷थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह की पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी,शांतिभंग में हुआ तीन का चालान*

*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*🔷एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
थाना देवबंद में अपनी जबरदस्त कार्रवाई से एक के बाद एक गौकशी करने वालों की धड़ाधड़ गिरफ्तारिया कर उनमें खलबली मचाने वाले *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* ने थाना सदर बाजार की कमान सम्हालते ही अब नशा कारोबारियों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।आज भी *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना एवम जहांगीर ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान आवास विकास से ताहरपुर जाने वाले मार्ग से एक बड़े चरस कारोबारी अंकुर वालिया पुत्र रण्धौल निवासी गलीरा रविदास मंदिर रोड को 488,30 ग्राम अवैध चरस के साथ किया गिरफतार।इससे पहले भी नशा तस्करी के मामले मे अंकुर वालिया का एक बड़ा अपराधिक इतिहास भी रहा चुका है।इसके अलावा *इंस्पेक्टर सुबे सिंह* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुरेश कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल कर एक शातिर वारंटी अंकुर गुप्ता पुत्र कुलदीप गुप्ता निवासी न्यू आवास विकास कालोनी को गिरफतार कर भेजा जेल।और यही नहीं *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से गांव सहजवा निवासी गौरव हत्याकांड से एक बार फिर पर्दा उठाते इस हत्याकांड में शामिल एक और वांछित अभियुक्त मोनू पुत्र गिरीराज निवासी ग्राम सहजवा को चुन्हैटी अंडरपास से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।आपको बता दें,कि गौरव हत्याकांड में शामिल पहले भी कुछ हत्यारों की गिरफ्तारी हो चुकी।इसके अलावा *थाना जनकपुरी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से आपसी विवाद कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था बिगाड़ने के प्रयास में तीन लोगों राजेंद्र प्रसाद पुत्र सोरन लाल सैनी निवासी ग्राम गौवर्धनपुर थाना चिलकाना,रवि पुत्र युवराज निवासी हसनपुर चुंगी थाना सदर बाजार एवम सुरेन्द्र कुमार पुत्र जवाहर सिंह निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान का किया शांतिभंग में चालान।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद ने मय हमराही फोर्स के साथ बार बार दी गई दबिशो के चलते एक शातिर वारंटी‌ अक्षय उर्फ प्रिंस पुत्र दुर्गा प्रशाद निवासी कस्बा छुटमलपुर को किया गिरफतार।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.