सहारनपुर11अगस्त23*पेशकार दरोगा को विजिलेंस की टीम ने 50 हज़ार रुपयों की रिश्वत के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार।*
*सीओ नकुड के आफिस में तैनात पेशकार दारोगा हरपाल विश्नोई को विजिलेंस की टीम ने 50 हज़ार रुपयों की रिश्वत के साथ रंगे हाथों किया गिरफ्तार।*
*दरोगा हरपाल सिंह को पुलिस लाइन के गेट के एटीएम के पास से महेश सैनी से 50 हज़ार की रिश्वत एससी-एसटी एक्ट के मामले में लेते हुए मौके से विजिलेंस की टीम ने पकड़ा*
*दारोगा को पकड़ कर थाना सदर बाजार लाया गया जहां पर आरोपी दारोगा से विजिलेंस की टीम पूछताछ कर रही हैं*
*जिससे सहारनपुर पुलिस विभाग में मचा हड़कंप*
*पीड़ित महेश सैनी का कहना है कि एससी एसटी एक्ट के मामले में सीओ नकुड जांच कर रहे थे जांच में को सीओ नकुड के पेश कर हरपाल सिंह बिश्नोई ने पीड़ित से ₹ 100000 की रिश्वत मांगी थी जिसमें पीड़ित ने विजिलेंस को शिकायत करते हुए आज 50000 की रिश्वत दे रहा था*
*दरोगा हरपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया*
More Stories
औरैया19अक्टूबर25*फफूंद थानांतर्गत रतवा ग्राम निवासी 3 बालक 15अक्टूबर से लापता।
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*