सहारनपुर10फरवरी25* पिलखनी मैडिकल कालेज में हुई रीना शर्मा की मृत्यु मामले मे हमें चाहिए कारवाई-पूर्व सांसद
सहारनपुर,10 फरवरी,*(सत्य उवाच)*। कल पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा रीना शर्मा के परिजनों से मिले और उन्होंने जहाँ पिलखनी स्थित मैडिकल कालेज में ईलाज के दौरान घोर लापरवाही बरतने के कारण रीना शर्मा की मृत्यु हो जाने पर मृतका के भाई राजेश शर्मा (मंडल उपाध्यक्ष भाजपा) व अन्य परिजनों के समक्ष शोक व्यक्त करते हुए निष्पक्ष कारवाई कराए जाने का भरोसा दिलाया, वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पिलखनी स्थित मैडिकल कालेज में संविदा वाले खुली गुंडागर्दी कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है। ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। पूर्व सांसद ने परिजनों से कहा कि हम हर प्रकार से, हर समय आपके साथ हैं।
पूर्व सांसद राघव लखनपाल के संग महानगर उपाध्यक्ष संदीप रावत, मंडल अध्यक्ष संदीप धीमान, पूर्व पार्षद रमन चौधरी, पार्षद वीरेंद्र उपाध्याय, डॉ महावीर, रोहित पुंडीर, अमित चौधरी, संतोष निरहुआ, मनोज रोहिल्ला, सत्येंद्र पुंडीर, राकेश राणा एवं राजेंद्र गुप्ता गर्ग ने भी परिजनों को ढाढस बंधाया।
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….