सहारनपुर09मार्च24*अरे बाप-रे-बाप अपराध की दुनिया के बादशाह आशीष का इतना बड़ा अपराधिक इतिहास*
*➡️कोतवाली नगर एवम थाना कुतुबशेर प्रभारियो की अपराधियों पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम की चरस कारोबारी पर जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️सहारनपुर का नामी ग्रामी चरस कारोबारी आशीष शर्मा उर्फ गागू 110 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार*
*➡️गुंडा एक्ट-3,आयुष अधिनियम,गैंगेंस्टर एक्ट,चोरी,लूट,शराब तस्करी एवम एनडीपीएस एक्ट जैसे बड़े अपराधिक मामलों में लिप्त रहा आशीष*
*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार की शराब माफिया पर बड़ी कार्रवाई*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के दिशा निर्देशों के चलते नशा तस्करो पर जबरदस्त कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
अपराध की दुनिया का बादशाह कहे जाने वाले एक बड़े चरस कारोबारी को आज कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने सपना पुल के पास से किया गिरफतार।आपको बता दें,कि एक बड़े अपराधिक इतिहास के नामी ग्रामी अपराधी आशीष उर्फ गागू पुत्र सुरेश शर्मा निवासी पाताल नगरी को इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जोनसन कुमार ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से सपना सिनेमा के पास से उस समय पकड़ा गया,जब यह चरस कारोबारी पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसे पुलिस टीम द्वारा कुछ ही दूरी तक इसका पीछा करते हुए इसे पकड़ लिया,और जिसके कब्जे मोके से 110 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोनकर ने जब इस चरस कारोबारी के अपराधिक इतिहास को खंगाला,तो वह भी हक्के बक्के रह गये,क्योंकि ऐसा कौन सा बड़ा अपराध है,जो आशीष ने ना किया हो,हम इसके अपराधिक इतिहास के बारे मे लिखते लिखते थक जाएंगे और आप पढ़ते पढ़ते। फिलहाल इसका चालान कर जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी सुनील नागर की पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने अपने एक बड़े दल के साथ जाटव नगर नाला पुलिया के पास स्थित ट्रांसफार्मर के पास चेकिंग के दौरान एक शराब माफिया आसिफ उर्फ बाडा पुत्र लईक अहमद उर्फ बुन्दू निवासी सीराजान दाऊद सराय को 24 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार।आपको बता दें,कि अभियुक्त आसिफ का अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।

More Stories
पूर्णिया बिहार 16 नवंबर 25* जिलाधिकारी द्वारा बाल दिवस 2025 का दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ:–
मथुरा 16 नवंबर 25*थाना राया पुलिस टीम द्वारा घर से बिना बताये गये व्यक्ति/गुमशुदा को सकुशल बरामद कर परिवारिजनो के किया सुपुर्द ।*
ममथुरा 16 नवंबर 2025*राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अधिवेशन आदरणीय जयंत चौधरी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने ओ पर खुशी की लहर