May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर09अप्रैल24*थाना रामपुर मनिहारान पुलिस,सर्विलांस व एसओजी टीम के सहयोग से मिली जबरदस्त कामयाबी*

सहारनपुर09अप्रैल24*थाना रामपुर मनिहारान पुलिस,सर्विलांस व एसओजी टीम के सहयोग से मिली जबरदस्त कामयाबी*

सहारनपुर09अप्रैल24*थाना रामपुर मनिहारान पुलिस,सर्विलांस व एसओजी टीम के सहयोग से मिली जबरदस्त कामयाबी*

 

*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा को अपनी पुलिस,सर्विलांस व एसओजी टीम के सहयोग से मिली जबरदस्त कामयाबी*

*🔷कलम सिंह को गोली से उड़ानें वाले तीन हत्याभियुक्त अवैध असहलो,मोबाइल फोन एवम बाईक सहित गिरफ्तार*

*🔷50 बीघा जमीन को लेकर सुपारी किल्लरो से पिता निगम की हत्या करवाना चाहता था,आर्यन*

*🔷सुपारी किल्लरो द्वारा चलाई गोली पिता के कंधे को छुकर निकली और पास खड़े कलम सिंह को जा लगी*

*🔷कलम सिंह की हत्या कर 31 मार्च से फरार थे,तीनों हत्यारे जिन्हें जगह जगह की जा रही चेकिंग के दौरान पकड़ा गया*

*🔷जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के सामने किया गया*

*सहारनपुर*/
31 मार्च को कलम सिंह की हत्या कर फरार हुए तीनों अभियुक्तों को आखिरकार इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीमो के साथ दो अलग अलग स्थानों पर की जा रही चैकिंग के दौरान एक बाईक,अवैध असलहो एवम मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर ही लिया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि ग्राम पिलखनी निवासी शेलो पत्नी स्व,कलम सिंह ने 31 मार्च को थाना रामपुर मनिहारान पहुंचकर इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को सूचना दी,कि कुछ अज्ञात बाईक सवारो ने उसके पति कलम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।जैसे ही यह मामला एसएसपी डाॅ,विपिन ताडा एवम एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक के संज्ञान में आया,तो उन्होंने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के निर्देश इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा को दे डाले।थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने दो टीमों का गठन कर हत्यारो की तलाश में लगा दी,तथा स्वम भी अपनी पुलिस टीम के साथ हत्यारो की तलाश मे दबिशे देते रहे।कल इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने अपनी पुलिस टीमों के सहयोग से गांव तुरमतखेडी मोड़ स्थित रजवाहे की पुलिया से दो सुपारी किल्लरो अरूण पुत्र राजकुमार व अंशुल पुत्र रमेश दोनों ही निवासी ग्राम फतेहचंदपुर थाना तीतरों को चैकिंग के दौरान पकड़ लिया।जबकि तीसरे हत्याभियुक्त तयशुदा 5 लाख की सुपारी देने वाले आर्यन पुत्र निगम निवासी ग्राम पिलखनी को भाकला रेलवे अंडरपास से गिरफ्तार किया गया।जिनके कब्जे से बाईक,2 देशी तमंचे,4 जिंदा कारतूस एवं 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए।आपको बता दें,कि अभियुक्त आर्यन अपनी मां के हत्यारे अपने पिता निगम की सुपारी देकर हत्या करवाना चाहता था,मामला 50 बीघा जमीन से भी जुड़ा हे,जो निगम ने कब्जा रखी थी।उसी रंजिश के चलते अभियुक्त आर्यन ने दो सुपारी किलरों अंशुल व अरूण को अपने पिता निगम की हत्या के लिए सुपारी भी दी थी,तथा सुपारी किलर मारने गए थे निगम को लेकिन गोली पिलखनी निवासी कलम सिंह को जा लगी,जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मोंत हो गई।इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए क्षेत्राधिकारी नकुड एसएन वैभव पांडेय के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा,एसओजी निरीक्षक संजय कुमार एवम सर्विलांस टीम के हेड कांस्टेबल सोनू शर्मा को काफी मशक्कतो का सामना करना पड़ा,और सभी तीनों हत्याभियुक्तों को अवैध असहलो,बाईक व मोबाइल फोन के गिरफतार कर लिया गया।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.