सहारनपुर07जून24*थाना रामपुर मनिहारान,थाना चिलकाना,थाना फतेहपुर,थाना सदर बाजार,थाना मिर्जापुर एवम थाना नकुड से बड़ी खबर*
*🔷थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम की भी माननीय न्यायालय के आदेश प्राप्ति के बाद दो शातिर वारंटियों पर जबरदस्त कार्रवाई*
*🔷थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन कर,किया शातिर वारंटी गिरफ्तार*
*🔷थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*
*🔷थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,,पेशी पर आये शातिर अपराधी वशीम उर्फ माॅडल को भगा ले जाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार*
*🔷थाना मिर्जापुर के एसएसआई मनोज कुमार की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,2 वारंटी एवम छेड़छाड़ का आरोपी गिरफतार*
*🔷थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा की पुलिस टीम की भी अवैध तमंचाधारी बदमाश पर बड़ी कार्रवाई,देशी तमंचा व कारतूस बरामद*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीमों सब राजेन्द्र सिंह व अरविंद कुमार के सहयोगी दलों के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए आबकारी अधिनियम में माननीय न्यायालय से जारी एनबीडब्ल्यू वारंट के मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो शातिर वारंटियों शोकिन पुत्र महमूद निवासी कस्बा रामपुर मनिहारान व पेन्दर पुत्र अजब सिंह निवासी गांव घाटहेडा को गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की।आपको बता दें,कि गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधियों का अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है।इसके अलावा *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजय सिंह ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी संदीप पुत्र मांगेराम निवासी ग्राम बुडढा खेड़ा को किया गिरफतार।जबकि *थाना फतेहपुर प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार ने भी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक शातिर वारंटी जब्बार पुत्र गफ्फूर निवासी ग्राम मुजफ्फराबाद को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीव त्यागी व नन्नू सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के सहयोग से जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान अग्रसेन चौक के पास से दो ऐसे शातिर बदमाशों टीपू उर्फ मोहसीन पुत्र मोबीन व सुहेल पुत्र दलीप दोनों ही निवासी खानआलमपुरा थाना जनकपुरी को गिरफतार किया,जिनके द्वारा पेशी पर पुलिस अभिरक्षा में आये एक बड़े अपराधी वसीम उर्फ माॅडल के फरार होने मे मदद की थी,जिनकी पुलिस को भी काफी समय से तलाश थी।इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी ने हमें जानकारी देते हुए बताया,कि पकड़े गए दोनों अपराधियों से जब संख्ताई के साथ पुछताछ की गई,तो दोनो अपराधियों का कहना था,कि वसीम उर्फ माॅडल उर्फ जाॅन का दोस्त हुआ तथा टीपू उर्फ मोहसीन वसीम उर्फ माॅडल का भाई है,वसीम उर्फ माॅडल के दोस्त उक्त मुकदमे में जमानत पर है,यह हमें उक्त मुकदमे की तारिख बताते रहते थे और हम और हम उन तारिखो पर आकर न्यायालय परिसर में वशीम की पेशी के समय आकर मिलते रहते थे।उन्होंने बताया ,कि वसीम ने हमें कहां था,कि मुझे लग रहा है,कि इस मामले में मुझे सजा हो जाएगी, इसलिए में जेल से भागना चाहता हू तथा यह भी कहा था,कि दिनांक 3-6-2024 को कोर्ट में पेशी पर आऊंगा उस दिन तुम मेरे भाई टीपू उर्फ मोहसीन को कचहरी साथ लेकर आना तथा मोका देखकर तुम लोगों के सहयोग से पुलिस वालों से छुटकर भाग निकलूंगा।इसी योजना के तहत दिनांक 3-6-2024 को हम वसीम को भगाने के प्रयास में स्कूटी लेकर कचहरी में आये थे तथा पेशी से वापस आते समय समय लोग वसीम के दोनों और चलने लगे थे एवम वसीम ने तभी धीरे से अपने हाथ से हथकड़ी निकाल ली व हमसे भागने का इशारा किया,तभी हम छीने यहां से केंटिन की और भागने लगे,कचहरी में ज्यादा भीड़ थी,हम भीड़ में से होते हुए तथा पुलिस से छुपते छुपाते ,मोका देखकर न्यायालय परिसर से बाहर आये।मोहसीन द्वारा लाई गई स्कूटी वसीम को वहां से रफू चक्कर हो गए। *इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी* ने बताया,कि उसके बाद इन दोनों को चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।इसके अलावा *थाना मिर्जापुर के एसएसआई मनोज कुमार* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर गजेन्द्र सिह ने भी अपने सहयोगी दल के सहयोग से दो शातिर वारंटियों राकेश पुत्र कलीराम निवासी ग्राम नागल माफी एवम नसीम पुत्र नासिर निवासी ग्राम समसपुर नौगांवा को किया गिरफतार।जबकि *एसएसआई मनोज कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक भूपेश शर्मा ने दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे बिलाल पुत्र इश्फाक निवासी कस्बा मिर्जापुर को किया गिरफतार।और यही नही *थाना नकुड के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार चीमा* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक नरेंद्र भडाना व अश्वनी शर्मा ने अपनी एक बडी टीम के सहयोग से चेकिंग के दौरान गांव सिरसिला के पास से एक तमंचाधारी बदमाश नौशिव पुत्र रिजवान निवासी ग्राम खेड़ा अफगान को एक देशी तमंचे व कारतूस के साथ किया गिरफतार।सभी अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।