सहारनपुर07अप्रैल25*मण्डी पुलिस ने 120 ग्राम चरस सहित शातिर नशा तस्कर आरोपी किया गिरफ्तार….*
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में आज मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली मण्डी पुलिस टीम द्वारा आरोपी नवाब पुत्र ज़हूर निवासी उपवन विहार गली नम्बर 05 मक्का मस्जिद कलसिया रोड की तरफ से गिरफ्तार किया आरोपी के कब्ज़े से 120 ग्राम चरस बरामद हुई पूछताछ पर आरोपी ने बताया की यह चरस में चील नाम के व्यक्ति से लेकर आता हूँ। उसका असली नाम व पता मुझे मालूम नही है चरस के बारे में पूछने पर बताया कि इसमें से कुछ तो मै पी लेता हूँ और कुछ घूमफिरकर लोगों को थोडा-थोडा बेच देता हूं इस काम में मुझे अच्छी कमाई हो जाती है थाना मणडी पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

More Stories
*सुल्तानपुर 04सितम्बर 25*कोतवाली देहात की कमान धर्मवीर सिंह को,बंधुआ कलां का चार्ज प्रमोद कुमार के हवाले
नई दिल्ली 04सितम्बर 25**इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
नई दिल्ली*गुरुवार, 04 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*