सहारनपुर07अप्रैल24*सहारनपुर पहुंचे श्री अकालतख्त साहिब श्री अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह।
सिख नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा और सिख समाज के लोगों ने किया उनका भव्य स्वागत।
सिखों के सर्वोच्च संस्था श्री अकालतख्त साहिब श्री अमृतसर के जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह सिख पंजाबी नेता सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा के कार्यालय पहुंचे जहाँ सरदार गुरप्रीत सिंह बग्गा और सिख पंजाबी समाज के लोगों ने उनका गरम जोशी और जयकारों के साथ स्वागत किया। जत्थेदार ज्ञानी रघुवीर सिंह ने कार्यालय में सरबत के भले की अरदास की और गुरु साहब के बताये रास्ते पर चलने के लिए कहा । उन्होंने सिख पंजाबी नेता गुरप्रीत सिंह बग्गा और लोकसभा प्रत्याशी राघव लखनपाल शर्मा के भाई राहुल लखनपाल शर्मा को आशीर्वाद दिया। आज इस मौके पर जत्थेदार प्रीतम सिंह, दलजीत सिंह कोचर (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा), सतविंदर सिंह माकन, आई पी सिंह (बिल्डिंग इंचार्ज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा), रविंदर सुखमनी, नरिंदर कोहली, सन्नी भरावा, मतीश्वर चांदना,पंकज खुराना, इंदरजीत सिंह खालसा,जीवनजोत सिंह, सृजन बग्गा, संजय ढींगरा, आनंद भाटिया और अमीत पंवार सहित अभीजीत सिंह व् अर्जुन मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत