सहारनपुर06फरवरी25*रील बनाने के लिए मौत को दावत देते शख्स का वीडियो वायरल, अब पुलिस सिखाएगी सबक!
देश में रील बनाने का खुमार युवाओं के सिर पर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करने और लाइक्स-व्यूज हासिल करने के लिए लोग अपनी जान जोखिम डालने से कतरा रहे।ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें लोगों की जान चली गई और कई लोगों पर पुलिस की कार्रवाई हुई लेकिन इसके बाद भी ऐसे मामले रुक नहीं रहे। चौंकाने वाला ताजा मामला सहारनपुर का ।
सहारनपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स रील बनाने के लिए नेशनल हाईवे पर लगे बोर्ड के ऊपर चढ़ गया और वहां खड़े होकर वीडियो बनवाने लगा। वहीं उसके कई दोस्त हाईवे पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। NH 344 हाइवे के सहारनपुर बोर्ड पर चढ़ कर शख्स ने रील बनाई है।
ये मौत को दावत है!
अगर थोड़ी से लापरवाही होगी तो शख्स की जान मुश्किल में आ जाती। उसके साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। गनीमत रही कि शख्स सकुशल नीचे उतर गया लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे कोई और इस तरह की हरकत ना करे।
बताया गया शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान में लिया है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले में संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब कोई अधिकारी इस तरह हाईवे के बोर्ड पर चढ़ गया हो। इससे पहले उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से होकर गुजर रहे राष्ट्रीय हाइवे 931 का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक युवक 10 मीटर ऊंचे एक साइन बोर्ड पर पुशअप करता दिखाई दिया था। इस मामले मेंभी पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही थी।
More Stories
गाजियाबाद06फरवरी25*पुलिस सब्जी बेचने वालों का उत्पीड़न कर रही है-विधायक
दिल्ली06फरवरी25*कांग्रेस ने कहा: ‘अमेरिका से हथकड़ियां लगाकर और अपमानित करके निर्वासित किए जाने की तस्वीरें…’*
लखनऊ06फरवरी25*यूपी में अब एक ही दुकान में मिलेगी बियर, देसी और विदेशी शराब