सहारनपुर06जनवरी25*थाना मंडी पुलिस का नशा तस्करो के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी*
*130 ग्राम चरस के साथ एक नशा तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार*
*थाना मंडी निर्यात निगम चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार कर रहे नशा तस्करो के उपर निरंतर कार्यवाही एक और नशा तस्कर गिरफ्तार कर भेजा जेल*
_मामला सहारनपुर थाना मंडी निर्यात निगम चौकी के पीर वाली गली 25 का है जहाँ सोनू उर्फ शाहनवाज़ पुत्र इकराम कुछ पैसे कमाने के लालच मै चरस की तस्करी कर रहा था वही सूचना मिलने पर निर्यात निगम चौकी प्रभारी अश्वनी कुमार ने अपनी टीम उप निरीक्षक रणवीर सिंह कांस्टेबल विकल सोम कांस्टेबल संदीप के साथ मिलकर नशा तस्कर को मय 130 ग्राम चरस के साथ रंगे हाथ पकडा वही तस्कर को कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है_
More Stories
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को
अयोध्या15अक्टूबर25*पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में दो भाइयों ने पदक जीत कर रूदौली सहित जिले का मान बढ़ाया
अयोध्या15अक्टूबर25*विश्वकर्मा ब्रिगेड अयोध्या के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा द्वारा प्रांजलि शर्मा को किया सम्मानित