सहारनपुर05सितम्बर24*राम कृष्ण मेहता इण्टर कालेज] गंगोह सहारनपुरमें मनाया शिक्षक दिवस
————————————————
* दिनांक 05.09.2024, विज्ञप्ति (शिक्षक दिवस)*
आज दिनांक 05.09.2024 दिन बृहस्पतिवार को रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज प्रागंण में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रदीप तायल और प्रबंधक ईश्वर गोयल द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की हिन्दी प्रवक्ता मोनिका शर्मा को लायन्स क्लब सैंट्रल, गंगोह तथा इनर व्हील द्वारा पटका तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद, महान दार्शनिक और विचारक भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस ‘शिक्षक दिवस’ पर शिक्षकों के सम्मान में रामकृष्ण मेहता इण्टर कालेज प्रागंण में कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबंध समिति अध्यक्ष प्रदीप तायल, प्रबंधक ईश्वर गोयल, प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार, छात्र प्रमुखों तथा समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा मां सरस्वती एवं पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके हुआ।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक ईश्वर गोयल ने वेदों में वर्णित गुरू की महत्ता को बताते हुए छात्रों को गुरू के चरणों में शिक्षा प्राप्त करने की प्ररेणा दी। उन्होंने इस अवसर पर डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन से संबंधित एक रोचक प्रसंग सुनाया। समिति अध्यक्ष प्रदीप तायल ने गुरू और शिष्य के संबंधों का उल्लेख करते हुए गुरू का स्थान भगवान से भी बढकर बताया और उन्होंने कहा कि सच्चा शिष्य वही होता है जो गुरू के चरणों में बैठकर शिक्षा प्राप्त करता है और उनके बताये मार्ग पर चलकर आत्म विकास करता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार ने छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनायें दी। छात्र-छात्राओं ने उपहार स्वरूप पैन-डायरी अध्यापकों को भेंट कर उनसे सुखद भविष्य का आशीर्वाद प्राप्त किया।
शिक्षक दिवस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या सुमन मेहता, प्रवीण शर्मा, आरिफ राणा, कंवरसेन, सुशील सैनी, मोनिका शर्मा, मनोज शर्मा, भरत प्रवाल, कनुप्रिया, रूचि चैहान, सुकृति चैधरी, शालिनी गौतम, वसीम , सुनीता मान, शिवानी, अजीत सिंह, नैन कुमार, शौर्य चैहान, ममता, अभिषेक, काका सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार ने सभी अतिथियों का आभार जताया।
——————————- मनोज शर्मा
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।