सहारनपुर05नवम्बर24*रंडौल निवासी निकिता चौहान बनी एक दिन की बेहट सीओ*_
_*✔️सहारनपुर।*_
मिशन शक्ति के विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पुवारका स्थित मां शाकंभरी यूनिवर्सिटी में सांतवी रेंक हासिल करने वाली बेहट तहसील क्षेत्र के गांव रंडौल निवासी निकिता चौहान एक दिन के लिए सीओ बेहट बनी। सीओ बनी छात्रा ने लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी और बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाने की अपील करते हुए कहा कि बेटियां तरक्की करेंगी तो देश विकास की ऊंचाइयों को छूएगा। निकिता की इस उपलब्धि पर उसके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में खुशी का माहौल हैं। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभितेष सिंह सहित उक्त छात्रा के परिजन व पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
_*👉🏿रिपोर्ट-खुर्शीद आलम। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब।*_

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*