*_ब्रेकिंग सहारनपुर_*अम्बेहटा_
सहारनपुर04मई25*अम्बेहटा चौकी प्रभारी आज़ाद सिंह की लगातार मात्र एक हप्ते के अंदर ही चार बड़ी सफलतापूर्वक नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही_*
*_दो शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार 580 ग्राम स्मैक बरामद,अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60लाख रुपये के लगभग_*
_एसएसपी सहारनपुर रोहित सिंह सजवाण के निर्देशन में पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में थाना नकुड़ की अंम्बेहटापीर चौकी प्रभारी आज़ाद सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर दो शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से 580 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपए है_
*_एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया है जिसमें थाना नकुड पुलिस के द्वारा यह बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर नक्शा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है किनके पास से 580 ग्राम स्मैक बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लाख रुपए है …_*
More Stories
अयोध्या04मई25*अवैध खनन पर रोक के लिए रजिस्टर खनन स्थलों पर बोर्ड लगाना हो अनिवार्य:
कानपुर नगर04मई25*कानपुर चमनगंज थाना क्षेत्र में चार मंजिला इमारत में लगी आग*
मथुरा4मई2025*को मांट में निकाली भव्य परशुराम जयंती