November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर03मार्च24*थाना रामपुर मनिहारान,थाना बेहट एवम थाना नानोता प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई,*

सहारनपुर03मार्च24*थाना रामपुर मनिहारान,थाना बेहट एवम थाना नानोता प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई,*

सहारनपुर03मार्च24*थाना रामपुर मनिहारान,थाना बेहट एवम थाना नानोता प्रभारियो की बड़ी कार्रवाई,*

*➡️थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने हासिल की जबरदस्त कामयाबी,चोरी के सामान व नकदी सहित चोर गिरफ्तार*

*➡️थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा की पुलिस टीम ने पकड़ी स्मेक तस्कर महिला,10 ग्राम स्मेक बरामद*

*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीम की भी 2 वारंटियो पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार*

*➡️वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर अपराधियों का धरपकड़ अभियान तेजी के साथ जारी*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से जहा लूट,चोरी एवम मर्डर जैसे कांडो के राजफाश कर अपराधियों को जेल की सलाखें दिखाने वाले,तो वहीं वारंटी/वांछितो की भी धड़ाधड़ गिरफ्तारिया करने वाले *थाना रामपुर मनिहारान प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने मय हमराही फोर्स के सहयोग से परचून सहित अनेकों दुकानों में हुई चोरी का जोरदार खुलासा कर एक शातिर चोर दीपक उर्फ मांगाराम निवासी ग्राम सलारपुर थाना गंगौह को चेकिंग के दौरान इस्लामनगर बाईपास रोड नवनिर्मित कालोनी अर्बन एन्क्लेव के पास से किया गिरफतार।जिसके पास मोके से चोरी का सामान व 2790 रूपए नकद किए बरामद।बता दें,कि इस शातिर चोर ने एक मेडिकल स्टोर व ग्राम जटियाखेडी उमाहीकला स्थित एक किटनाशक दवाई की दुकान को भी अपने द्वारा की गई चोरी का निशाना बनाया था।और यही नहीं इसका अपराधिक इतिहास भी काफी बड़ा है,जिसका चालान कर जेल भेज दिया गया है।इसके अलावा *थाना बेहट इंस्पेक्टर योगेश शर्मा* की पुलिस टीम सतीश रौसा ने आज एक स्मेक तस्कर महिला राजदा पत्नी शमशाद निवासी ग्राम नगला झंडा को 10 ग्राम अवैध स्मेक के साथ पकडा *थाना नानोता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जयवीर सिंह व रामचरन सिंह ने दो शातिर वारंटियों मंजू पुत्र हरिदास निवासी ग्राम मित्रगढ व मोनू पुत्र किशन‌ निवासी ग्राम कुआखेडा को किया गिरफतार।

Taza Khabar