सहारनपुर03फरवरी25*थाना नकुड़ पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्ज़े से 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद….*
*सहारनपुर।* एसपी देहात सागर जैन के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतू नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नकुड़ प्रभारी निरीक्षक अविनाश गौतम ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम के साथ गश्त व चैकिंग के दौरान 01 नशा तस्कर शाहआलम उर्फ बिल्लू पुत्र दिलशाद मौहल्ला जोगियान कस्बा व थाना नकुड को 12 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का सहित ग्राम रणदेवा रोड पर बाग के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध अपराध से संबंधित गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को मान्य न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया!!
More Stories
दिल्ली03फरवरी25*अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की वाल्मीकि बस्ती की महिलाओं ने सुनाई खरी खोटी।
झांसी03फरवरी25* निलम्बित पुलिस इंस्पेक्टर ने खोली चाय की दुकान*
देहरादून03फरवरी25*उत्तराखंड:- डॉलर बदलवाने के नाम पर लाखों की लूट,