July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर03अप्रैल25*माँ शाकुंभरी देवी मेला: डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर*

सहारनपुर03अप्रैल25*माँ शाकुंभरी देवी मेला: डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर*

सहारनपुर03अप्रैल25*माँ शाकुंभरी देवी मेला: डीएम-एसएसपी ने लिया जायजा, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर*

सहारनपुर: जिलाधिकारी मनीष बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने माँ शाकुंभरी देवी सिद्धपीठ मेला परिसर का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई और खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश जारी किए, ताकि चैत्र नवरात्र के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
चैत्र नवरात्र मेला 14 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें लाखों श्रद्धालु माँ के दर्शन के लिए पहुँचेंगे। इस भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 29 मार्च से 14 अप्रैल तक मेला क्षेत्र में उपखनिज परिवहन पर पूर्ण रोक लगा दी है। तहसील बेहट से गुजरने वाले खनन से लदे डंपर, ट्रक और अन्य भारी वाहनों का आवागमन दिन-रात बंद रहेगा, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा बनी रहे।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बेहट मानवेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। डीएम ने कहा, “हमारा लक्ष्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण देना है।” एसएसपी ने भी पुलिस बल को चौकस रहने और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। यह कदम मेले को सुचारु और सफल बनाने की दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.