सहारनपुर02फरवरी*सहारनपुर मे मंगलवार को मतदाता जागरण अभियान चलाया*
*–भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलानी है – इमरान अंसारी*
*सहारनपुर* । उर्दू अकादमी के सदस्य एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड संयोजक हाजी जहीर अहमद ने मतदाता जन जागरण अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया।
मंच के राष्ट्रीय मेरठ प्रांत सह- संयोजक इमरान अंसारी,सहारनपुर सह संयोजक बाबर अली,जिला संयोजक श्रीमती मेहराज,संयोजक वसीम अंसारी,प्रभारी श्रीमती चाँद बेबी,संयोजक भाई उसमान,संयोजक रियाज़ अहमद,बेहट विधानसभा से लियाकत अली,फैसल अंसारी,यूशा अहमद,बंटी भैय्या,सतीश खेड़ा आदि ने अभियान की शुरूआत करते हुए मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया।
उन्होने कहा कि मतदान हमारा संवैधानिक अधिकार है और हमें इस अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
More Stories
अयोध्या14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
कानपुर देहात14जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार14जुलाई25: सावन का पहला सोमवार, बाबा के दर्शन को लगा भक्तों का तांता