सहारनपुर02नवम्बर23*ये रिश्ता क्या कहलाता है–
सहारनपुर के देवबंद विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे माविया अली के बेटे हैदर अली की शादी में वलीमे की दावत में पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सहारनपुर से बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान कुरेशी की गलबहियां चर्चाओं में हैं,सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव और हाजी फजलुर्रहमान क़रीब आधे घंटे से ज़्यादा एक साथ रहे और सियासी गुफ्तगू की,मजबूत सूत्रों के मुताबिक राजनीति और वो भी खास तौर पर 2024 की राजनीति पर गंभीर चिंतन मनन हुवा है, हालांकि सहारनपुर की राजनीति को काफ़ी नज़दीक से जानने वालों के मुताबिक अखिलेश यादव और हाजी फजलुर्रहमान की पहले भी कई मुलाक़ात हो चुकी हैं और मुलाक़ातों की गहराई काफ़ी ज़्यादा है, बहरहाल आज की इस मुलाकात ने भी नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है, जहां कुछ लोग इस मुलाकात को शादी में हुई सामान्य मुलाकात बता रहे हैं वहीं कुछ लोगो का कहना है कि बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान कुरेशी आगामी चुनाव सपा के टिकट पर लड़ सकते हैं और ये मुलाकात भी उसी अगले राजनीतिक कदम का अहम हिस्सा है, सूत्रों के मुताबिक़ इस मुलाकात में देहात से सपा विधायक आशु मलिक की काफी अहम भूमिका है

More Stories
कानपुर नगर २३ जनवरी २६*भाजपा नेता रचित पाठक व पूर्व सांसद के पुत्र सर्वेश मिश्रा की अवैध प्लाटिंग पर केडीए का चला बुलडोज़र*
लखनऊ २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………*
लखनऊ २३ जनवरी २६*बार कौंसिल ऑफ उ0प्र0 के सदस्य ने आज अधिवक्ता समाज के लिए किया सूफी नाईट का आयोजन