*👉सहारनपुर खबर,,,,*
सहारनपुर02अप्रैल25*थाना देहात कोतवाली,थाना नानौता एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की बडी कार्रवाई*
*➡️थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो को 2 मामलो में मिली जबरदस्त कामयाबी*
*➡️इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम की बड़ी कार्रवाई,धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहा मुगल माजरा निवासी असद उर्फ अमजद गिरफ्तार*
*➡️इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए,किया एक शातिर वारंटी गिरफ्तार*
*➡️थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने भी क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए 2 लोगों का शांतिभंग में किया चालान*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम ने भी पकडा,नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद रेप करने वाला युवक*
*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
इस समय शहर से लेकर देहात तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान,पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर पुलिस की धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का कड़ाई के साथ हमेशा पालन करने वाले *थाना देहात कोतवाली प्रभारी चन्द्रसेन सैनी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर एवम पुवांरका चौकी प्रभारी रामवीर शाक्य ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे एक जालसाज असद उर्फ अमजद पुत्र सुलेमान निवासी ग्राम मुगल माजरा को उसके गांव में ही दबिश देते हुए किया गिरफतार।जबकि *इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुबोध कुमार शर्मा ने अपनी सहयोगी टीम के साथ दूसरी जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन कर आईपीसी की धारा 147/148/452/323/324/504 एवम 506 मामले के एक शातिर वारंटी गुलाब सिंह पुत्र परमानन्द निवासी ग्राम दत्तोली रांघड को बार बार दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा *थाना नानौता प्रभारी सचिन पूनिया* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अनुज कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए आपस में लड़ाई झगड़ा कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था में विघ्न डालने वाले दो लोगों राजकुमार पुत्र मांगेराम एवम विनोद पुत्र रामशरण दोनों ही निवासी ग्राम उमाही राजपूत का शांतिभंग में किया चालान।इसके अलावा *थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक देवेन्द्र अधाना ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक ऐसे अभियुक्त सोनू उर्फ जपिन्दर निवासी जलाला थाना निगदू करनाल हरियाणा को थाना सदर बाजार क्षेत्र से ही गिरफतार किया,जिसके द्वारा एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के बाद रेप किया गया था।जिस पर पोक्सो एक्ट की कार्रवाई भी की गई।
*✍️रिपोर्ट-सुरेन्द्र चौहान/कमल कश्यप/राजीव चौधरी*
More Stories
मिर्जापुर: 19जुलाई 25 *सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन*
पटना19जुलाई25*किसानों को अपराधी बोलने वाले एडीजी कुंदन कृष्णन अविलम्ब माफी मांगो-SKM
रोहतास19जुलाई25* सीआइबी एवं सी.पी.डी.एस. गया की टीम के साथ 08 किलो लावारिस गांजा किया बरामद*