October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर01मई*एक साल में ही खराब हो गया महिंद्रा बैकहो लोडर-ग्राहक ने खटखटाया कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा....

सहारनपुर01मई*एक साल में ही खराब हो गया महिंद्रा बैकहो लोडर-ग्राहक ने खटखटाया कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा….

ब्रेकिंग सहरानपुर

सहारनपुर01मई*एक साल में ही खराब हो गया महिंद्रा बैकहो लोडर-ग्राहक ने खटखटाया कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा….

✔️सहरानपुर:आपने वह वाली कहावत जरूर सुनी होगी कि ऊंची दुकान और फीके पकवान.यह कहावत चरितार्थ की है महिंद्रा जैसी ऊंची कंपनी की एक बैकहो लोडर मशीन ने जो लगभग 1 साल में ही खराब हो गई है.रामपुर मनिहारान निवासी पूर्व चेयरमैन प्रदीप चौधरी के बेटे दिग्विजय चौधरी ने पिछले साल फ़रवरी माह में लगभग 31 लाख रुपये की कीमत का एक महिंद्रा बैकहो लोडर खरीदा था.दिग्विजय चौधरी के अनुसार मशीन खरीदने के 2 महीने बाद ही उसमें तकनीकी खराबी आनी शुरू हो गई थी.कंपनी से इंजीनियर आता था और उसे ठीक करके चला जाता था.अब मशीन की गारंटी समाप्त होने के बाद उससे धुआं निकलना शुरू हो गया जिसकी शिकायत उन्होंने कंपनी के उच्च अधिकारियों से की.शिकायत के बाद इंजीनियर मशीन को ठीक करने के लिए पहुंचा और मशीन की सर्विस और टर्बो चेंज करके चला गया जिसमें लगभग 40,000 रुपये का खर्चा आया लेकिन मशीन का धुआं निकलना फिर भी बंद नहीं हुआ. दिग्विजय चौधरी ने फिर से कंपनी के उच्च अधिकारियों को शिकायत की और कंपनी से इस बार हेड इंजीनियर मशीन को देखने के लिए आया. इंजीनियर ने मशीन को देखने के बाद बताया कि इसका तो इंजन खराब हो गया है.दिग्विजय चौधरी का कहना यह है कि मशीन खरीदने के 2 महीने बाद से ही वह कंपनी से इसके खराब होने की शिकायत कर रहे थे लेकिन कंपनी के इंजीनियर हर बार मशीन को ठीक करने के बाद तसल्ली देकर चले जाते थे.अब हेड इंजीनियर ने मशीन का इंजन ही खराब बता दिया है.दिग्विजय चौधरी का कहना है कि महिंद्रा कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है और अब आलम यह है कि कंपनी के जिम्मेदार लोग फोन भी नहीं उठा रहे हैं.दिग्विजय चौधरी का कहना है कि 1 साल में ही उनके लगभग 31 लाख रुपए बर्बाद हो गये हैं.उन्होंने बताया कि महिंद्रा कंपनी का बड़ा नाम सुनकर उन्होंने यह मशीन खरीदी थी लेकिन कंपनी के आचरण को देखते हुए न केवल उनका विश्वास टूटा है बल्कि उनकी नजरों में यह कंपनी बेहद घटिया किस्म की है.दिग्विजय चौधरी ने थक हार कर महिंद्रा कंपनी और डीलर के खिलाफ कंज्यूमर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
विपिन चौधरी

Taza Khabar