सहारनपुर01अगस्त24*नशा तस्करो,चोर गैंग एवम वाहन चोर गिरोह पर इंस्पेक्टर बीनू सिंह की पुलिस टीमों की लगातार कार्रवाई*
*➡️थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े 4 शातिर वाहन चोर*
*➡️चोरी की दो स्प्लेंडर प्लस एवम एक बुलेट मोटर साइकिल के साथ चार वाहन चोर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार,सभी बाईको पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी*
*➡️वाहन चेकिंग के दौरान चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देखते ही भागे थे यह वाहन चोर,पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफतार*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के दिशा निर्देशों का लगातार पालन कर नशा तस्करो,चोर गैंग एवम वाहन चोर गिरोह पर अपनी तेज तर्रार कार्रवाई का लगातार चाबुक चला जेल की सलाखें दिखाने वाले थाना मिर्जापुर प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने एक बार फिर वाहन चोरी करने वालो का पर्दाफाश कर चोरी की तीन बाईकें बरामद की।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर बीनू सिंह चौधरी के दिशा-निर्देशो के चलते उनकी पुलिस टीम उपनिरीक्षक नवीन कुमार सैनी अपने सहयोगी दल हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र तोमर,धर्मेन्द्र सिंह,धर्मसिंह,कांस्टेबल सूरज शर्मा एवम रवि कुमार के साथ बादशाही बाग चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे,कि अचानक बाईकों पर सवार चार संदिग्ध युवको ने जब पुलिस टीम को चेकिंग करते देखा,तो इन बदमाशों ने अपने-अपने दुपहिया वाहन और तेज दौड़ा लिए,पुलिस टीम ने भी अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए इनका पीछा कर इन सभी की घेराबंदी कर पकड़ लिया।पकड़े गए इन वाहन चोरों वसीम पुत्र इसरार,समरेज पुत्र मुस्तकीम, मोनू कश्यप पुत्र कुसुम पाल एवम शाहरुख पुत्र जाकिर सभी निवासी ग्राम फैजाबाद के कब्जे से चोरी की दो स्प्लेंडर प्लस एवम एक बुलेट मोटर साइकिल बरामद की,सभी बाईकों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी।पकड़े गए सभी वाहन चोरों ने पुलिस को बताया,कि यह सभी बाईकें वहकिरतपुर,भगवानपुर,पौंटा साहिब एवम हिमाचल प्रदेश से चोरी कर लाते थे,जिन पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अधिक दामों में बेच दिया करते थे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें