सहारनपुर01अगस्त24*थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव अपनी पुलिस टीम के साथ आज दोपहर लगभग 3 बजे भिड़े बाईक सवार बदमाश से*
*➡️मुठभेड मे पशु चोरी का 1 वांछित अभियुक्त घायल/गिरफ्तार,कब्जे से 1 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट,1 देशी तमंचा, 2 खोखा एवम 4 जिंदा कारतूस, 1 मोबाईल फोन बरामद*
*➡️पुलिस की गोली से घायल हिस्ट्रीशीटर फैजान को कराया हस्पताल में भर्ती,बदमाश द्वारा चलाई गई गोली से बाल बाल बचा सिपाही अनुज राणा*
*➡️बदमाश फैजान पर पंजाब,हरियाणा,सहारनपुर के थाना चिलकाना,देहात कोतवाली,थाना सरसावा एवम थाना कुतुबशेर में डेढ़ दर्जन से अधिक गम्भीर धाराओं में मामले पंजीकृत हैं*
*सहारनपुर*/
थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव अपनी पुलिस टीम के साथ भिड़े बदमाशों से,पुलिस की गोली से थाने का एक हिस्ट्रीशीटर फैजान हुआ घायल,जिसके कब्जे मोके से फर्जी नम्बर प्लेट लगी बाईक,मोबाइल फोन एवम अवैध असहला किया बरामद।आपको बता दें,कि आज दोपहर लगभग 3 बजे थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक करन नागर ,राजेंद्र गिरी,हेड कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल अनुज राणा व राजेन्द्र राणा के साथ गांव नगला से परसागढ़ सलीरी की ओर जाने वाले रास्ते पर चैकिंग पर थे,कि अचानक तभी एक सदिंग्ध मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया,जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति ने अचानक से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,जिसमे सिपाही अनुज राणा के गोली दाहिने हाथ को छूकर निकल गयी और वह बाल बाल बच गए।पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया।घायल बदमाश की पहचान फैजान पुत्र इमरान निवासी मौहल्ला मजर हसन कस्बा चिलकाना के रूप में हुई।घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।अभियुक्त फैजान उपरोक्त थाना चिलकाना से पशु चोरी के मामले में वांछित था व अभियुक्त के विरुद्ध जनपद सहारनपुर एवम हरियाणा/पंजाब में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक मुकद्दमे गम्भीर धाराओं में पंजीकृत है।अभियुक्त थाना चिलकाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।पकड़े गये/घायल बदमाश के कब्जे से एक बाईक फर्जी नम्बर प्लेट लगी,एक देशी तमंचा,दो खोखा,4 जिंदा कारतूस एवम एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें