सहारनपुर 7नवम्बर21 **चीनी मिल का शुभारंभ** नागल सहारनपुर बजाज हिंदुस्तान शुगर यूनिट गंगनौली का विधिवत सत्र 2021 22 का संचालन शुभारंभ रामपुर मनिहारान विधायक देवेंद्र निम ने फीता काटकर एवं सर्वप्रथम मिल में गन्ना लेकर पहुंचे किसानों का माल्यार्पण कर स्वागत किया ।इस अवसर पर जिला जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजेंदरसिंह चौधरी पूर्व प्रमुख नागल, रामपुर मनिहारान के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि वीपी सिंह, नागल ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि रविंदर चौधरी ,पपिन चौधरी,सतेन्द्र आर्य, गन्ना परिषद के चेयरमैन मनोज पुंडीर, यूनिट हेड यशराज सिंह, गन्ना महाप्रबंधक अनिल कुमार चौहान, सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया इस अवसर पर किसानों ने मिल प्रबंधन से गन्ना भुगतान की भी मांग रखी जिस पर यूनिट हैड यशराज सिंह ने क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विजेंदरसिंह चौधरी को किसानों के समक्ष आश्स्वस्थ करते हुए कहा कि नवंबर माह में ही पिछले सत्र का सभी गन्ना भुगतान कर दिया जाएगा। सहारनपुर से रितिन पुंडीर की रिपोर्ट यूपीआजतक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*