सहारनपुर 28जनवरी22 *थाना भवन मैं यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए*
थाना भवन के रेलवे फाटक पर यातायात नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही है यहां पर ट्रेन आने से पहले रेलवे अधिकारियों द्वारा वेरी गेटिंग कर दी जाती है किंतु कुछ व्यक्तियों ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने की ठान रखी है रेलवे अधिकारियों द्वारा बार-बार सचेत किया जाता है किंतु फिर भी कुछ व्यक्ति नहीं समझते वह बार बार गलती करते हैं प्रशासन भी ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त आई से नहीं पेश आती है जिससे इन व्यक्तियों को उल्लंघन करने की आजादी मिल जाती है
सहारनपुर से रितिन पुंडीर के साथ प्रशांत पुंडीर कि रिपोर्ट युपीआजतक
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*
नई दिल्ली7जुलाई25*धर्म गुरु दलाई लामा को देश भारत रत्न देने की तैयारी में, अब तक इस प्रस्ताव में 80 सांसद कर चुके हस्ताक्षर*