August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर 24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*सहारनपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

सहारनपुर 24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*सहारनपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

सहारनपुर 24मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर*सहारनपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

*चालू वित्त वर्ष के टैक्स बिलों में 20% छूट की अवधि जून तक बढ़ाई गई*

*सहारनपुर* । नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में चालू वित्त वर्ष के टैक्स बिलों में 20% छूट की अवधि जून तक बढ़ा दी गई है। महापौर डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय हुआ कि जीआईएस सर्वे के आधार पर नए टैक्स बिल 2024-25 से लागू होंगे। निगम के तीन जोनल ऑफिसों में जल्द ही कैश काउंटर खोले जाएंगे। बैठक में श्रीरामलीला कमेटी को लीज, सिनेमाघरों के टैक्स में वृद्धि, पार्किंग ठेकों की दरें और कई स्थानों के नामकरण से जुड़े प्रस्ताव पारित किए गए। अमृत सरोवर का नाम ‘राष्ट्रीय एकता सरोवर’ और राकेश केमिकल तिराहा अब ‘महर्षि वाल्मीकि चौक’ कहलाएगा। बैठक में पार्षदों ने सौंदर्यकरण, प्रवेश द्वार निर्माण और स्थानीय समस्याओं पर भी सुझाव दिए।

 

*भीम आर्मी का SSP कार्यालय पर प्रदर्शनः दलित-मुस्लिम उत्पीड़न रोकने और कार्रवाई की मांग…*

*सहारनपुर* में शुक्रवार को भीम आर्मी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि दलित और मुस्लिम समाज के खिलाफ उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा दोनों समुदायों के लोगों पर अत्याचार बढ़ गए हैं। इससे समाज में आक्रोश की भावना पनप रही है। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस कारण पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। भीम आर्मी ने सरकार से दलित और मुस्लिम समाज के लोगों की सुरक्षा की मांग की है। उनकी मांग है कि उत्पीड़कों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को समान अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए। इससे समाज में शांति और सद्भाव बना रहेगा।

*कड़कती धूप में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छाया और पानी की दरकार,*

*इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन की पहल सराहनीय*

*सहारनपुर* । शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच जहां आम नागरिक तेज धूप से बचने के उपाय कर रहे हैं, वहीं ट्रैफिक पुलिस कर्मी सड़कों पर अपनी ड्यूटी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रहे हैं। श्रीराम चौक, रेलवे स्टेशन, महाराजा अग्रसेन चौक, पुरानी चुंगी चौक, बेहट अड्डा और कलेक्ट्रेट तिराहा जैसे प्रमुख चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी तेज धूप में बिना किसी छाया या पेयजल की सुविधा के अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। ऐसे समय में इंडियन इंडस्ट्री एसोसिएशन (IIA) द्वारा कुछ चौराहों पर छतरियां लगवाना एक सराहनीय पहल के रूप में सामने आया है। इस प्रयास ने यह साबित किया है कि यदि इच्छा शक्ति हो तो जनहित के कामों में भागीदारी संभव है। अब उम्मीद की जा रही है कि शहर के अन्य व्यापारिक व औद्योगिक संगठन भी इससे प्रेरणा लें और ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए छाया व पानी की व्यवस्था में सहयोग करें। सहारनपुर एक बड़ा व्यापारिक व शैक्षणिक केंद्र है, लेकिन अब तक अधिकांश संस्थान इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा सके हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आने वाले दिनों में कोई संगठन आगे बढ़कर इन कर्मियों की सुविधा के लिए जिम्मेदारी लेगा? गर्मी में मानवता और कर्तव्य के बीच खड़े इन ट्रैफिक कर्मियों की सेवा को थोड़ा सम्मान देने का यही समय है।

 

*स्कूलों में किताबों के साथ महंगी कॉपियां खरीदने की जबरदस्तीः सहारनपुर में 40 रुपये की कॉपी बाजार में 15 रुपये में, कांग्रेस ने दी आंदोलन की चेतावनी…*

*सहारनपुर* के निजी स्कूलों में अभिभावकों को किताबों के साथ जबरन महंगी कॉपियां खरीदनी पड़ रही हैं। स्कूल प्रबंधन और बुक एजेंसियों की मिलीभगत से यह काम हो रहा है। कॉपियां न खरीदने पर बच्चों को किताबें नहीं दी जा रहीं। महानगर कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। बुक एजेंसियां बाजार में 13 से 15 रुपये में मिलने वाली कॉपियां 40 रुपये में बेच रही हैं। बाहर से कॉपी खरीदने पर बच्चों को किताबें देने से मना किया जा रहा है। कांग्रेस का कहना है कि इस लूट से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। यह शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है। कांग्रेस ने सभी स्कूलों में NCERT का सिलेबस लागू करने की मांग की है। महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष इकराम खान ने कहा कि 15 दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में समान व्यवस्था की मांग भी की है।

*इमरान मसूद को फैसल सलमानी का जवाब — “सपा ने अब्दुल को हमेशा दिया सम्मान”*

*सहारनपुर।* समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने सांसद इमरान मसूद द्वारा पीडीए की आलोचना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सपा ने अब्दुल समाज को हमेशा सम्मान दिया है और उन्हें सांसद, विधायक, अध्यक्ष जैसे पदों तक पहुंचाया है।
अंबाला रोड स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में सलमानी ने कहा कि मसूद परिवार ने अब्दुल को कभी आगे नहीं बढ़ाया, बल्कि उनके रास्ते में बाधा ही डाली है। बैठक में मुस्तकीम राणा, जुमला सिंह, शहजाद अहमद सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि सपा सभी वर्गों को सम्मान देती है और मसूद को अपने अतीत पर भी नजर डालनी चाहिए।

 

*११वां अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस मोक्षायतन अंतर्राष्ट्रीय योगासंस्थान व बाल भारती समूह द्वारा “योग संकल्प” का शंखनाद : आचार्य प्रतिष्ठा द्वारा उद्घाटन*

*सहारनपुर;* बाल भारती स्कूल समूह ने भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा देश के अग्रणी योग संस्थानों में शुमार मोक्षायतन योग संस्थान के सहयोग से कल से 21 जून तक भारत भर में 36 शाखाओं में एक महीने तक चलने वाली “योग संकल्प” श्रृंखला की शुरुआत अपने हजारों छात्र छात्राओं से की, जिसमें लगभग 36 हजार छात्र और उनके परिवार मिलकर लगभग एक लाख से अधिक लोग शामिल होकर निरंतर योगाभ्यास अभियान चलाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु एवं मोक्षायतन योग संस्थान की निदेशक गुरु आचार्य प्रतिष्ठा इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं और उन्होंने बाल भारती समूह के अध्यक्ष निखिल चन्ना के साथ इस अभियान कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में बाल भारती की सभी शाखाओं के प्रधानाचार्यों, उप प्रधानाचार्यों, भारत सरकार के फिट इंडिया अभियान के प्रतिनिधियों के साथ साथ कई गणमान्य विभूतियां शामिल हुईं। गुरु आचार्य प्रतिष्ठा ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बाल भारती पब्लिक स्कूलों की विभिन्न शाखाओं के छात्रों और मोक्षायतन योग संस्थान के नन्हे योगियों ने इस अवसर पर मनमोहक योग प्रस्तुतियां दीं। बाल भारती समूह के अध्यक्ष निखिल चन्ना ने पिछले 4 वर्षों से लगातार सहयोग करने के लिए मोक्षायतन योग संस्थान को धन्यवाद दिया। आचार्य प्रतिष्ठा जी ने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में योग के महत्व को साझा करते हुए कहा कि योगदिवस को बीते दस वर्षों के बाद अब केवल शारीरिक व्यायाम से जीवन निर्माण की ओर लेजाने की शिक्षा की ओर चल देना चाहिए। उन्होंने योग को जीवनशैली के रूप में स्वीकार करने की सख्त आवश्यकता बताई। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों के लिए समग्र स्वास्थ्य दृष्टिकोण के लिए बाल भारती समूह और चाइल्ड एजुकेशन सोसाइटी के प्रबंधन की भी प्रशंसा की एवं आश्वस्त किया कि भविष्य में भी मोक्षायतन योग संस्थान इसी प्रकार उनका सहयोग करता रहेगा।

*खलासी लाइन ऊप डाकघर में घपले का पर्दाफाश*

*सहारनपुर;* के एक उप डाकघर में वित्तीय अनियमितताओं का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसमें उप डाकपाल और डाक सहायक समेत एक एजेंट की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। आरोप है कि इन्होंने मिलकर 89 फर्जी निवेशों के जरिए डाकघर के खजाने को 71,455 रुपये का चूना लगाया है।पुलिस ने इस मामले में डाक विभाग के निरीक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
:

🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….बिना नम्बर प्लेट के चलने वाले वाहनों के विरूद्ध होगी कार्रवाई – जिलाधिकारी*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*

मुख्य चौराहे रहें अतिक्रमण मुक्त, की जाए प्रवर्तन की कार्रवाई

जनपद में सभी आईटीएमएस रहें क्रियाशील

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर की जाए सख्त कार्रवाई

स्कूल एवं कॉलेजों के पास सडकांे के किनारे लगाए जाएं अच्छी गुणवत्ता के साइनेज —मनीष बंसल जिलाधिकारी*

लाईसेंस में अनिवार्य रूप से अपडेट किया जाए मोबाइल नम्बर

व्हाट्सएप के माध्यम से भी भेजी जाए चालान की कार्रवाई — जिलाधिकारी

जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि शहरी क्षेत्र में मुख्य चौराहे पर लगभग 50 मीटर परिधि में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण व वाहन खडे न हो। उन्होने पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश दिए कि उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाए। शहरी क्षेत्र जिन चौरहो पर इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम आईटीएमएस स्थापित किये गये है उन सभी को यथाशीघ्र क्रियाशील

🆕 सहारनपुर ब्रेकिंग….ई-ऑफिस व्यवस्था निगम के लिए गेम चेंजर साबित होगी: महापौर

सहारनपुर – नगर निगम में ई-ऑफिस व्यवस्था की शुरुआत को महापौर डॉ. अजय कुमार ने ऐतिहासिक बताते हुए इसे निगम के लिए गेम चेंजर करार दिया। स्मार्ट सिटी योजना के तहत दो करोड़ की धनराशि से निगम के सभी 98 पटल अब कम्प्यूटरीकृत हो गए हैं।
महापौर, नगरायुक्त शिपू गिरि व अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने सभी विभागों को कंप्यूटर सेट वितरित किए। एक जून से समस्त पत्रावलियां ई-ऑफिस के माध्यम से ही प्रस्तुत की जाएंगी। नगरायुक्त ने बताया कि इससे कार्यों में पारदर्शिता और गति आएगी, वहीं अधिकारी किसी भी स्तर से लॉग इन कर फाइलों का अवलोकन और निस्तारण कर सकेंगे।
कार्यक्रम में महापौर को स्वागत बुके और स्मृति चिह्न भेंट किया गया। सबसे पहले कंप्यूटर सेट ऑडिट विभाग को सौंपा गया। कार्यक्रम में निगम के सभी विभागाध्यक्ष व स्मार्ट सिटी अधिकारी उपस्थित रहे।

ई-व्यवस्था के लाभ…

कागज रहित प्रणाली से पर्यावरण को लाभ

अभिलेखों की सुरक्षा सुनिश्चित, विलंब पर उत्तरदायित्व तय करना आसान

जनसुविधाओं का समय पर समाधान

*सहारनपुर इंदिरा कॉलोनी शेखपुरा मैं रेप पीड़ित परिवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर विधायक विधायक आशु मलिक ने सपा के प्रतिनिधि मंडल के साथ जाकर पार्टी की तरफ से सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपए सौंपे….*

*सहारनपुर* देहात विधायक आशु मलिक ने कहा कि सपा हर गरीब मजदूर असहाय के साथ खडी हे तथा पीड़ित के साथ मजबूती से खडी हैं!!!प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी पूर्व पूर्व जिलाध्यक्ष मजाहिर मुखिया पूर्व मंत्री लियाकत एडवोकेट पूर्व विधायक माविया अली, सपा के प्रदेश सचिव इसरार चौधरी विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक (उर्फ़)टिंकू अरोड़ा प्रदेश सचिव मजाहिर राणा पूर्व मंत्री विनोद तेजियान जब्बार प्रधान फरहाद गाडा फैसल सलमानी रूही अंजुम, सूरैया खान सलीम चौधरी अमित गुज्जर मौजूद रहे!!!

*सहारनपुर कांग्रेस सांसद और सपा विधायक में जुबानी जंगः आशु मलिक बोले-इमरान मसूद एहसान फरामोश, खुद टिकट को दर-दर भटक रहे थे, ये किसे दे सकते हैं टिकट…*

*सहारनपुर* पश्चिमी यूपी की सियासत में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और समाजवादी पार्टी के देहात विधायक आशु मलिक के बीच जंग ने तूल पकड़ लिया है। दोनों नेताओं की जुबानी जंग अब न सिर्फ राजनीतिक मर्यादाओं को लांघ रही है, बल्कि गठबंधन की एकता पर भी सवाल खड़े कर रही है। विवाद की शुरुआत इमरान मसूद के उस दावे से हुई, जिसमें उन्होंने कहा कि सहारनपुर की सातों विधानसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी और “80-17 का फॉर्मूला अब नहीं चलेगा।” इस बयान के बाद विधायक आशु मलिक ने तीखा पलटवार करते हुए मसूद को “मानसिक रूप से असंतुलित” और “एहसान फरामोश” तक कह डाला। विधायक आशु मलिक ने सांसद इमरान मसूद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा- “जब मसूद राजनीतिक वनवास के बाद लौटे थे, तो हमने मदद की थी, लेकिन अब वही हमें खत्म करने पर उतारू हैं।” उन्होंने मसूद के पुराने बयान याद दिलाते हुए कहा कि जब वे कांग्रेस में नहीं थे तो पार्टी को ‘खूनी पंजा’ कहते थे, और अब उसी पार्टी में घूम-घूम कर नैतिकता की दुहाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, आशु मलिक ने कांग्रेस नेतृत्व से ये भी पूछा कि क्या मसूद के बयानों पर पार्टी की सहमति है या ये उनके निजी विचार हैं? साथ ही मसूद पर सांप्रदायिक ताकतों को मजबूत करने और जनता को गुमराह करने के भी आरोप लगाए। उन्होंने मसूद को “फर्जी कंपनी का चेहरा” बताते हुए कहा, “जनता अब इनकी सच्चाई जान चुकी है।” गठबंधन की दरार की आशंका तब और गहरी हो गई जब विधायक आशु मलिक ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का सांसद समाजवादी पार्टी के एमएलसी को टिकट देने की बात कर रहा है, जो गठबंधन धर्म का सीधा उल्लंघन है। उन्होंने कांग्रेस से मांग की है कि क्या वे गठबंधन के साथ हैं या नहीं। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि ये टकराव 2027 के चुनावी समीकरणों को गहराई से प्रभावित कर सकता है। एक ओर जहां समाजवादी पार्टी खुद को गरीबों और वंचितों की आवाज बता रही है, वहीं इमरान मसूद की बयानबाजी से गठबंधन की एकता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना ये है कि कांग्रेस इस आग में घी डालेगी या पानी, और क्या गठबंधन 2027 की मंजिल तक एकजुट होकर पहुंच पाएगा या नहीं। फिलहाल सहारनपुर की राजनीति इस हाइवोल्टेज ड्रामे के बीच धधक रही है।
*सहारनपुर में नई टाउनशिप का सपना….*

*सहारनपुर:* दिल्ली रोड पर एक आधुनिक टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई गई है, जिसका नाम न्यू सहारनपुर माता शाकंभरी आवासीय योजना होगा। यह टाउनशिप 52.20 हेक्टेयर में फैली होगी और इसमें आधुनिक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इस टाउनशिप का विकास दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 30 हेक्टेयर में और दूसरे चरण में 22.20 हेक्टेयर में नई टाउनशिप विकसित की जाएगी। इसमें 10 सेक्टर होंगे और एक बड़ा खेल का मैदान और पार्क बनाए जाएंगे। यह टाउनशिप आधुनिक सुविधाओं का केंद्र होगी। इसमें सहारनपुर विकास प्राधिकरण का कार्यालय और अधिकारियों के आवास बनाए जाएंगे। टाउनशिप के निवासियों को सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। भूमि खरीदने के लिए शासन से विकास प्राधिकरण को 75 करोड़ रुपये की किश्त जारी हो चुकी है। करीब 22 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है और जैसे ही 30 हेक्टेयर भूमि की खरीद पूरी होगी, विकास प्राधिकरण इस परियोजना के पहले चरण का काम शुरू कर देगा। यह नई टाउनशिप सहारनपुर के लोगों के लिए एक नए युग की शुरुआत करेगी। इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ रहने के लिए अच्छे घर मिलेंगे। यह टाउनशिप सहारनपुर के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Taza Khabar