सहारनपुर 24जनवरी२६ * घर के बाहर गाली-गलौज का विरोध करने पर युवक पर जानलेवा हमला…
सहारनपुर (थाना मंडी) उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामला थाना मंडी क्षेत्र के धोबी वाला इलाके का है, जहां गुरुवार की रात कुछ दबंग युवकों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना के पीछे की वजह सिर्फ इतनी थी कि पीड़ित परिवार ने इन युवकों को अपने घर के बाहर खड़े होकर अभद्र भाषा का प्रयोग करने से रोका था। जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के कुछ दबंग युवक आए दिन पीड़ित के घर के बाहर वाली गली में देर रात तक जमा रहते थे और तेज़ आवाज में गाली-गलौज करते थे। पीड़ित युवक के परिजनों ने जब इन युवकों को गली में खड़े होने और बद्तमीजी करने से मना किया, तो आरोपी आगबबूला हो गए। इसी रंजिश में गुरुवार रात आरोपियों ने युवक को घेर लिया और उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। पीड़ित की मां का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने थाना मंडी की संबंधित चौकी पर लिखित शिकायत देकर अपने इकलौते बेटे की जान बचाने की गुहार लगाई थी, लेकिन पुलिस ने रात में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की शनिवार को जब पीड़ित की मां न्याय की उम्मीद में थाना मंडी पहुंची, तो वहां मौजूद एसपी सिटी व्योम बिंदल और थानाध्यक्ष रोजन्त त्यागी ने उनकी आपबीती सुनी। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने तुरंत चौकी इंचार्ज को आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। आला अधिकारियों के सख्त निर्देश के बाद जब चौकी इंचार्ज पुलिस बल के साथ दबंगों के घर दबिश देने पहुंचे, तो सभी आरोपी घर छोड़कर फरार मिले। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि अब अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद न्याय की उम्मीद जगी है।

More Stories
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।
कानपूर नगर २४ जनवरी २६ * छात्र हित की आवाज़ हुई बुलंद, प्रशासन ने लिया ऐतिहासिक फैसला
मथुरा 24 जनवरी 26*महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि का आयोजन आज राष्ट्रीय कांग्रेस ओबीसी की तरफ से किया गया*