सहारनपुर 22अप्रैल25में आरटीओ द्वारा एम्बुलेंस बंद करने के मामले में गरीब लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
बताया जा रहा है कि आर टी ओ ने वाहन स्वामियों से कहा की आपके वाहन जिला अधिकारी के आदेश के बाद*
“*यानी एम्बुलेंस को बंद किया गया है, जिससे दूसरे शहरों के हॉस्पिटल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। क्योकि यहाँ से हायर सेंटर हॉस्पिटल मे मरीज जाते है यहा अमरजंसी सेवा के लिए वाहन उपलब्ध रहते थे जिनसे अतिगमभीर मरिजो को तुरत राहत प्रदान होती थी*
*मुख्य बिंदु:*
– *एम्बुलेंस बंद करने का आदेश*: जिला अधिकारी सहारनपुर के आदेश के बाद आरटीओ ने एम्बुलेंस को बंद कर दिया है।
– *गरीब लोगों की परेशानी*: एम्बुलेंस बंद होने से गरीब अमीर मरीजो को दूसरे नगरों के अस्पताल तक पहुंचने में परेशानी हो रही है।
– *हड़ताल की चेतावनी*: गरीब लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे हड़ताल पर जाएंगे।
– *राजनीतिक समर्थन की कमी*: इस मामले में किसी भी राजनीतिक व्यक्ति द्वारा गरीब लोगों की मदद नहीं की जा रही है।
– *पिछली घटना*: पिछले सप्ताह भी एम्बुलेंस को बंद किया गया था, जिसके बाद गरीब लोगो को दस-दस हजार के चालान भरकर अपने वाहन छुड़ाने पड़े
*गरीब लोगों की मांग*
गरीब लोगों ने डीएम से रहम की मांग की है और कहा है कि धनवान लोगों के चालान नहीं होते हैं,डाकट्रो के यहाँ आने वाले मरीजो के परीजन अपने वाहन सड़क के बीच पार्क करते है उनका चालांन नही होता है जबकि गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। वे चाहते हैं कि एम्बुलेंस को फिर से शुरू किया जाए ताकि वे दूसरे नगरों मे स्थित बड़े अस्पताल तक गम्भीर मरीज पहुचा सकें।

More Stories
मथुरा 20 जनवरी 26*थाना राया पुलिस द्वारा अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
लखनऊ २० जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………
नई दिल्ली २० जनवरी २६*आज का राशिफल* *20 जनवरी 2026 , मंगलवार*