April 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर 11अप्रैल25*थाना कुतुबशेर,थाना देवबंद,थाना मण्डी एवम थाना नागल प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

सहारनपुर 11अप्रैल25*थाना कुतुबशेर,थाना देवबंद,थाना मण्डी एवम थाना नागल प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*सहारनपुर 11अप्रैल25*थाना कुतुबशेर,थाना देवबंद,थाना मण्डी एवम थाना नागल प्रभारियों की बडी कार्रवाई*

*➡️थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम को मिली जबरदस्त कामयाबी,एक शातिर वाहन चोर/हिस्ट्रीशीटर/लूटेरा गिरफ्तार,अवैध असलहा भी हुआ बरामद*

*➡️इस गैंग लीडर पर जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानो में लूट/डकैती/आर्म्स एक्ट/जानलेवा हमला/एनडीपीएस/आबकारी अधिनियम/चोरी एवम गुंडा अधिनियम सहित 26 मुकदमे है पंजीकृत*

*➡️थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफतार*

*➡️थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीमे भी लगातार कामयाबी की और,हुक्का बार/कैफे का किया भंडाफोड़*

*➡️6 हुक्के पोर्ट सहित 6 पाइप,6 चिलम,2 चिमटे,लोहे की जाली,कोयला,8 डिब्बे तम्बाकू,नकदी के साथ हुक्का बार संचालक गिरफ्तार*

*➡️थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन में उनकी पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,3 शातिर वारंटी गिरफ्तार*

*➡️एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*

*सहारनपुर*/
अपनी तेज तर्रार कार्रवाई से अपराधियों के हौसले पस्त कर उन्हें जेल की सलाखें दिखाने वाले *थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक यमुना प्रशाद एवम जयवीर सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ वाहन चोरी के मामले में एक हिस्ट्रीशीटर/लूटेरे को किया गिरफतार।खंगालने पर जिसका अपराधिक इतिहास भी निकला चौंकाने वाला।आपको बता दें,कि थाना कुतुबशेर में पंजीकृत वाहन चोरी के मुकद्दमे में फरार चल रहे इस हिस्ट्रीशीटर/लूटेरे अर्जुन पुत्र सतपाल निवासी ईस्माईलपुर की पुलिस को काफी समय से तलाश थी,जिसके दो साथी पहले ही वाहन चोरी के मुकदमे में पहले ही जेल भेजे जा चुके थे।आपको यह भी बता दें,कि लेबर कालोनी से मानकमऊ की और जाने वाले रास्ते स्थित बंद पड़े शुगर मिल के पास से इस शातिर वाहन चोर अर्जुन को भी गिरफ्तार कर लिया गया।जा सके पास से एक देशी तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए।पकड़े गए इस हिस्ट्रीशीटर का जब पुलिस ने अपराधिक इतिहास खंगाला,तो इसका अपराधिक इतिहास देख पुलिस टीम के भी होश फाख्ता हो गए।जिसकू विरुद्ध लूट/चोरी/आर्म्स एक्ट/एनडीपीएस/डकेती/जानलेवा हमला एवम गुंडा अधिनीयम जैसे 26 मुकद्दमे जनपद सहारनपुर के विभिन्न थानों में दर्ज है।इसके अतिरिक्त *थाना देवबंद प्रभारी बीनू सिंह चौधरी* के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम हेड कांस्टेबल श्रीकांत भाटी,जितेन्द्र कुमार,शमीम अहमद एवम कांस्टेबल रवि राठी ने जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक हत्याभियुक्त रोबिन उर्फ आकाश पुत्र दिनेश निवासी अकबरपुर गढ़ी को उसके घर छापेमारी करते हुए किया गिरफतार।आपको बता दें,कि पकड़े गए रोबिन पर एक लड़की को जहर देकर उसकी हत्या करने का आरोप था।इसके अलावा *थाना मण्डी प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक अमित प्रशाद ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ थाना मण्डी क्षेत्र में बाईट मी बिस्ट्रो कैफे के नाम पर चला रहे हुक्का बार में छापेमारी करते हुए इस हुक्का बार के संचालक सुहेल पुत्र शहनवाज निवासी छत्ता जम्बू दास निकट चंडीगढ़ पैलेस को गिरफतार किया।जहां मौके से 6 हुक्के पोर्ट सहित,6 पाइप,6 चिलम,2 चिमटे,लोहे की जाली,कोयला,8 डिब्बे तम्बाकू एवम 160 रूपए नकद बरामद किए।पकड़ा गया सुहैल काफी समय से यह हुक्का बार चला रहा था,जिसे थाना मण्डी पुलिस ने पकड़ लिया।इसके अलावा *थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह* के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बीरबल सिंह व राजाराम सिंह ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों सचिन उर्फ सुचित पुत्र रणजीत,महावीर उर्फ छोटा पुत्र रतिरामा दोनों ही निवासी ग्राम खजूरवाला एवम इमरान पुत्र सीधा निवासी पाण्डौली रोड को छापेमारी के दौरान किया गिरफतर

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.