सहारनपुर 10अप्रैल 25 ब्रेकिंगग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था को लेकर नगर निगम सतर्क, नगरायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश…
सहारनपुर – नगर निगम ने गर्मी के मौसम में नागरिकों को निर्बाध व शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। नगरायुक्त संजय चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी हैण्डपम्पों की जांच कर अक्रियाशील हैण्डपम्पों को एक सप्ताह में दुरुस्त कराएं और क्रियाशील हैण्डपम्पों की वाटर टेस्टिंग कराई जाए। नगरायुक्त ने सार्वजनिक स्थानों, बाजार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और अस्पतालों के पास वाटर कूलर व प्याऊ की समुचित व्यवस्था करने, खराब ट्यूबवेल्स को ठीक कराने और सभी वाटर कूलरों की समय से सर्विस कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत कटौती के समय भी जलापूर्ति बनाए रखने के लिए जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने, स्टोर में ब्लीचिंग की पर्याप्त मात्रा रखने और अधूरी पाइपलाइन योजनाओं को 15 दिन में पूरा कराने के निर्देश दिए। आकस्मिक जल संकट की स्थिति से निपटने के लिए कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने को भी कहा
More Stories
लखनऊ18अप्रैल25*सीएम योगी का प्रदेश वासियों के लिए संदेश*
बुलंदशहर18अप्रैल25- ट्रैक्टर चोर भवनेश उर्फ अंकुर से पुलिस की मुठभेड़।
नई दिल्ली 18अप्रैल25 राष्ट्रपति के बाद टॉप नेताओं से मिले PM, अध्यक्ष से कैबिनेट तक होगा कुछ बड़ा?.