सहारनपुर.09दिसम्बर24*अपराध एवं आपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता_*
_अम्बेहटा /नकुड़ …_
*_एसएसपी रोहित सजवाण के आदेशानुसार एवं एसपी ग्रामीण सागर जैन के कुशल नेतृत्व मे एवं सीओ नकुड़ के मार्गदर्शन मे अपराध एवं आपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता_*
*_अम्बेहटा चौकी प्रभारी आज़ाद सिंह ने फिर की सफलता हासिल …_*
_चोरी की घटना का पुलिस ने किया सफल अनावरण_
*_सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के खेड़ा अफगान में 14 तारीख दुकान में दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस ने चोरी की घटना पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में अंम्बेहटापीर चौकी प्रभारी आजाद सिंह ने पुलिस टीम के साथ नल्हेडा के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जिसकी निशानदेही से दुकान में चोरी किया गया बैटरा इनवर्टर बरामद किया गया है_*
*_NEWS HOUR_*
*_पारस चौधरी_*
*_रजनीश पँवार_*

More Stories
लखनऊ 3सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 11.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
नई दिल्ली 3सितम्बर 25_क्रेमलिन के साथ कूटनीतिक रणनीतिक संवाद के साथ पुतिन कर सकते हैं बड़ी डिफेंस डील साइन*….
सुलतानपुर03सितम्बर 25*। अधिवक्ता से बदसलूकी व छिनैती का आरोपी टैक्सी स्टैंड संचालक काजिम हुसैन को गिरफ्तार