सहारनपुर १८ जनबरी २०२५ *थाना कुतुबशेर एवं थाना साइबर क्राइम की संयुक्त पुलिस टीम ने आनलाइन धोखाधड़ी फ्राड करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया !
.
सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्तो की शीघ्र गिरफ्तारी व घटना के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कुतुबशेर को आदेश-निर्देश दिया गये आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में साइबर अपराध की रोकथाम व साइबर ठगो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक हरदेय नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस व थाना साइबर क्राइम की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आमजन के साथ आनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 07 शातिर साइबर ठग अभियुक्तगण 01. अरूण तिवारी उर्फ शिवा पुत्र विनोद तिवारी 02. कपिल चौधरी पुत्र महकार सिहं चौधरी 03. वरदान सागर पुत्र सुरेश रस्तोगी 04. शशांक गर्ग पुत्र प्रवीण गर्ग 05. आशीष पुत्र ओमपाल 06. विवेक कुमार पुत्र कुलदीप कुमार 07. गौरव पुत्र राजपाल सिंह को एक लैपटॉप 18 मोबाइल 13 एटीएम कार्ड 07 सिम कार्ड 03 बैंक पासबुक व ₹8000 सहित मानकमऊ से नकुड जाने वाले रास्ते पर से गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने अभियुक्त मां के विरोध अपराध से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
More Stories
लखनऊ11मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ महत्वपूर्ण खबरें
सीतापुर11मार्च25*सीतापुर में दिन दहाड़े गोली मारकर पत्रकार राघवेंद्र की हत्या।
मिर्जापुर:11 मार्च 25 *वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।