November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सहारनपुर/जोधपुर23जून24*करोड़ो की चोरी मामले में सूचीबद्ध माल खरीदारों पर भविष्य में भी लटकी रहेगी तलवार

सहारनपुर/जोधपुर23जून24*करोड़ो की चोरी मामले में सूचीबद्ध माल खरीदारों पर भविष्य में भी लटकी रहेगी तलवार

सहारनपुर/जोधपुर23जून24*करोड़ो की चोरी मामले में सूचीबद्ध माल खरीदारों पर भविष्य में भी लटकी रहेगी तलवार, गंगोह निवासी एक युवक जल्द जा सकता है जेल-सूत्र

बीते दिनों सहारनपुर में आई जोधपुर पुलिस ने करोड़ो के सोने चांदी की रिकवरी की थी। इसी से संबंधित अपनी पिछली खबर में हमने बताया था कि किन-किन बड़े स्वर्ण विक्रेताओं और टेस्टिंग करने वालों से पुलिस द्वारा सोने, चांदी की जबरदस्त बरामदगी की गई थी, इसी कड़ी में पुलिस ने अनवर और गुड्डू की निशानदेही पर औरंगजेब, अलाउद्दीन, मोइनुद्दीन, और शहजाद अंडा नखासा, व उस्मान, आशु, गुलवा पुरानी जमा मस्जिद को भी उठाया था और इनसे बड़ी मात्रा में पैसे और सोने की रिकवरी की गई क्रमश, 71 ग्राम सोना 31 ग्राम सोना और 4 लाख 2 लाख 1.5 लाख और 50 हजार रुपए से इनका पुलिस को सहयोग रहा। सूत्रों की माने तो इनमें से कुछ की पिटाई भी मंडी समिति चौकी में ले जाकर हुई थी हांलांकि एक अज्ञात सुनार को भी पुलिस ने उठाया था जिसे पुलिस अपने साथ मुजफ्फरनगर ले कर गई थी। उपरोक्त लोगो ने पैसे और सोने से पुलिस की रिकवरी में मदद की है।
बड़ा सवाल ये है कि ऐसी क्या मजबूरी थी की आरोपी जेल नहीं गए?
तो आपको बता दें जबकि सोने के जेवरात का मूल स्वरूप बदलने में स्वर्ण कारीगरों का बड़ा योगदान रहा था साथ ही बरामदगी भी दर्जनों आरोपियों से हुई थी जिससे इनका जेल जाना लगभग तय था, लेकिन जोधपुर पुलिस की ये मजबूरी ही मानो की अधिक संख्या में बरामदगी के आरोपी बनाने से केस कमजोर बनता और मुकदमे की पैरवी भी प्रभावित होती यही कारण रहा कि उपरोक्त मामले में मुख्य भूमिका में रहने के बाद भी बड़ी संख्या में आरोपी गिरफ्तारी से बच गए।
लेकिन हमारे सूत्रों ने हमें बताया है कि सहारनपुर के पुलिस अधिकारीयों ने इन माल खरीदारों और कारीगरों की सूची बनवा ली हैं जो भविष्य में इनकी मुश्किलें बढ़ा सकती है।

Taza Khabar