सहारनपुर /गागलहेडी01अगस्त24*शिव भक्त कांवड़ियों के ऊपर पुलिस कर्मियों द्वारा फूलों की पुष्प वर्षा की गई।*
*🔹उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड बॉर्डर पर स्थित गागलहेडी काली नदी पुलिस चौकी पर शिव भक्त कांवड़ियों के ऊपर पुलिस कर्मियों द्वारा फूलों की पुष्प वर्षा की गई।*
*💥 शिव भक्त कांवड़ियों को काली नदी पुलिस चौकी पर शिविर लगाकर पुलिस कर्मियों ने खाना खिलाया*
➖➖➖➖➖➖➖
➡️सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र की काली नदी पुलिस चौकी उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित है जहां पर आज विधि विधान के साथ पहले पूजा अर्चना की गई फिर उसके बाद एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक व, सीओ रुचि गुप्ता एवं गागलहेडी थाना प्रभारी संदीप अधाना व काली नदी पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंघल ने अपनी पुलिस टीम के साथ मिलकर शिव भक्त कांवड़ियों के ऊपर हर हर महादेव के नारे के साथ पुष्प वर्ष की।
➡️हरिद्वार- उत्तराखंड की ओर से आने वाले कांवड़िये थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के काली नदी पुलिस चौकी बार्डर से होते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते है जो गागलहेड़ी सहारनपुर कावड़ यात्रा मार्ग से होते हुए कई राज्यों के कावड़िये, जो शिवरात्रि से पूर्व लाखों की संख्या में गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जाते हैं। जो अब वापस लौटने लगे हैं हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर आ रहे शिव भक्त कावड़िये गागलहेड़ी से होकर अपने गंतव्य की और बढ़ते हुए बोल बम, भोले बम के साथ जाते दिखाई दिए गागलहेडी क्षेत्र का माहौल भी शिवमय हो गया है। वही जिला प्रशासन द्वारा कांवड़ियों के आगमन पर पुख्ता इंतजाम किए गए है।
🔸इस दौरान एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सीओ सदर रुचि गुप्ता गागलहेडी थानाध्यक्ष संदीप कुमार अधाना व काली नदी पुलिस चौकी प्रभारी विकास सिंघल व थाना स्टाफ व पुलिस चौकी स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें