सहसवान, बदायूं4दिसम्बर 25*बिछड़ गए हो, फॉर्म भर लो—यही पुकार अब गाँव–गाँव गूंज रही है।
बदायूं *बिछड़ गए हो, फॉर्म भर लो—यही पुकार अब गाँव–गाँव गूंज रही है। यूपी के सहसवान विकासखंड में जहाँ कुछ BLO अत्यधिक दबाव और तनाव में आकर आत्मघाती कदम उठा रहे हैं, वहीं प्राथमिक विद्यालय मसूदपुर के BLO सत्येंद्र उपाध्याय ने पूरी कहानी ही बदल दी है।
अधिकारियों की ओर से 100% कार्य समय पर पूरा करने का दबाव आया, लेकिन सत्येंद्र ने इसे तनाव नहीं बनने दिया। अपने साथी स्टाफ के सहयोग से उन्होंने तेजी पकड़ते हुए लगभग 90% काम आसानी से पूरा कर लिया। अब वे अपने इंचार्ज प्रधानाध्यापक दानवीर सिंह के साथ बाइक पर गाँव–गाँव घूम रहे हैं, लोगों से फॉर्म भरने और पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं।
सत्येंद्र मुस्कुराते हुए कहते हैं—
“मलैया मज जाएगी।”

More Stories
मथुरा 4 दिसंबर 25 *मथुरा पुलिस लाइन में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ*
मथुरा 4 दिसंबर 25 *अधिकारियों के संग गोष्ठी का आयोजन*
नई दिल्ली 4दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*