सम्भल 23 जनवरी 26 *न्यायिक स्वतंत्रता पर सवाल!
संभल में मुसलमानों पर गोली चलाने के आरोपी तत्कालीन CO अनुज चौधरी के खिलाफ़ FIR दर्ज करने का आदेश देने वाले CJM विभांशु सुधीर का ट्रांसफर — वकीलों में आक्रोश, कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन 🚨
संभल में इंसाफ़ की आवाज़ उठाने की कीमत एक ईमानदार जज को चुकानी पड़ी।
CJM विभांशु सुधीर ने जब मुसलमानों पर गोली चलाने के आरोपी तत्कालीन CO अनुज चौधरी के खिलाफ़ FIR का आदेश दिया, तो सत्ता को यह फैसला नागवार गुज़रा।
परिणाम — उनका ट्रांसफर!
आज इसी ट्रांसफर के विरोध में कोर्ट परिसर में वकीलों का ज़बरदस्त धरना जारी है।
बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद हैं और एक ही मांग गूंज रही है —
“CJM विभांशु सुधीर को वापस लाओ”
नारे लग रहे हैं —
🗣️ “योगी जब-जब डरता है, पुलिस को आगे करता है!”
यह सिर्फ़ एक ट्रांसफर नहीं,
⚖️ न्यायपालिका की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
अगर न्याय देने वाला ही असुरक्षित होगा, तो आम नागरिक इंसाफ़ की उम्मीद किससे !
Adv.darshan singh

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*