जोधपुर 05 दिसम्बर 2023* समाज सेवी हेमलता गहलोत के जन्मदिवस पर जोधपुर के समाजसेवी और भामाशाहो ने *हेमलता गहलोत हयुमेन केअर एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट* की नींव रखी।
रिपोर्ट – न्यूज़ यूपीआजतक
जोधपुर 05 दिसम्बर 2023* समाज सेवी हेमलता गहलोत के जन्मदिवस पर जोधपुर के समाजसेवी और भामाशाहो ने *हेमलता गहलोत हयुमेन केअर एण्ड एजुकेशन ट्रस्ट* की नींव रखी। जो मानव सेवा व शिक्षा क्षैत्र मे विशेष कार्य के साथ बच्चो के मोबाइल फोन के दुरुपयोग हेतु स्कुलो मे जागरूक अभियान चलायेगी। संचालन करते हुए लक्ष्मीकांत गहलोत ने बताया कि
अभय चैम्बर जालोरी गेट स्थित आयोजित समारोह मे अतिथियो को डायरेक्टर सूश्री उमा गहलोत द्वारा मानव उत्थान मे कार्यरत 11 समाजसेवीयो को शाल व मोमेंटो देकर नवाजा गया । इस अवसर पर ड़ाॅ श्री अजयवर्धन आचार्य,श्री नेमीचन्द पवांर, श्री सुरेश सागर, श्रीमति अनिता मेहता, श्रीमति उषा गर्ग ,श्री सुभाषचंद्र धानका, श्री हिम्मतसिंह मौर्य, श्री सुखदेव परमार,श्री गजेसिह जी , श्री अनिल भण्डारी, श्री भैरूलाल परिहार, श्री महेन्द्र चौधरी,श्री राजीव जोशी ,श्रीमति लक्ष्मी गहलोत, श्री आबिद खान,श्री नरेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित रहै।
*श्री नेमीचन्द पवांर ने ट्रस्ट को 11000 राशि भेंट कर बधाई दी।*
More Stories
मथुरा 11 मई25*‼️ऑपरेशन जाग्रति अभियान 4.0 ‼️*
मथुरा 11 मई 25*तिरंगा रैली पर यातायात डायवर्जन प्लान*
मथुरा 11 मई 25* डायवर्जन राहगीरी दिवस*