समस्तीपुर15मई23*जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर जिले में खोले जा रहे है यूथ क्लब*
*समस्तीपुर बिहार*
समस्तीपुर प्रखंड के विक्रमपुर बंदे पंचायत में जन सुराज अम्बेडकर क्लब का उद्घाटन जन सुराज टीम के कुमारेश बच्चन सिंह के द्वारा किया गया। आपको बता दे, जन सुराज के सूत्रधार श्री प्रशांत किशोर जी है जो कि बहुत बड़े राजनीति सलाहकार है । जन सुराज अभियान के तहत, श्री प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा पिछले 7 महीने से बिहार मे चल रही है । जिसके तहत प्रशांत किशोर जी पैदल चल कर लोगो से मिल रहे है तथा उनकी समस्या जानने की कोशिश कर रहे है ताकि जब उनकी पदयात्रा खत्म हो तो उस समस्या पर बिहार के लोगो के साथ मिल कर काम किया जा सके । इस समय प्रशांत किशोर जी की पदयात्रा समस्तीपुर जिले के मोरवा ब्लॉक में चल रही है। जन सुराज टीम के कुमारेश बच्चन सिंह ने बताया कि जन सुराज अभियान के तहत हरेक पंचायत में 3 तरह के क्लब खोले जा रहे है । पी.के यूथ क्लब, जन सुराज कर्पूरी क्लब और जन सुराज अम्बेडकर क्लब । इस क्लब का मुख्य उद्देश्य है कि क्लब के माध्यम से बिहार प्रदेश के युवा जो बदलाव के साथ चुनावी राजनीतिक में भागीदारी लेना चाहते है उन्हे वो मंच प्रदान किया जा सके तथा यह क्लब प्रशांत किशोर जी के मार्गदर्शन में बिहार के युवाओं को अपने राजनीतिक सफर का आरंभ करने का अवसर प्रदान करेगा साथ ही साथ ये क्लब युवाओं को जमीनी स्तर पर काम करने का मौका देकर उन्हें राजनीतिक और सामाजिक तौर पर अपनी पहचान बनाने मे सहायता करेगी । क्लब के माध्यम से युवाओं में खेल – कूद को भी बढ़ावा दिया जा रहा जिसके तहत क्रिकेट, बॉली बॉल की किट इत्यादि भी दी जा रही है । अभी तक समस्तीपुर जिले में कुल 680 से अधिक यूथ क्लब खुल चुके है और अगर हम समस्तीपुर ब्लॉक की बात करे तो वहा कुल 43 यूथ क्लब अभी तक खुल चुके है और आने वाले दिनों में यूथ क्लब और भी खोले जायेगे। जन सुराज के तहत पूरे बिहार मे करीबन एक लाख यूथ क्लब खोले जाएंगे । क्लब खुलने का दर आने वाले दिनों में बहुत ही तेजी से बढ़ता जाएगा । इस यूथ क्लब को खुलवाने के लिए बिहार के युवा बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है जिससे ये पता चलता है कि बिहार के युवा बिहार के विकाश में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना चाहते है, जो कि बिहार के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है । मौके पर समाजसेवी सह बैंकर राजा चौधरी, शिक्षक प्रिंस कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सीतो पासवान, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे!
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया