October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सतना10अक्टूबर25*कांग्रेस द्वारा उचेहरा में केंडिल मार्च*

सतना10अक्टूबर25*कांग्रेस द्वारा उचेहरा में केंडिल मार्च*

सतना10अक्टूबर25*कांग्रेस द्वारा उचेहरा में केंडिल मार्च*

मध्यप्रदेश सरकार की घूंसखोरी कमीशनखोरी के चलते जहरीली ब्लैक लिस्टेड कफ़ सिरप से 23 बच्चों की दर्दनाक मौत पर स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे और जिम्मेदारों के खिलाफ अपराधिक मुकदमे की मांग को लेकर कांग्रेस ने निकाला केंडिल मार्च।

केंडिल मार्च द्वारा क्रांति चौक सब्जी मंडी से चलकर गांधी स्मारक में मृत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष लालबहादुर सिंह, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष हरीश ताम्रकार, पूर्व प्रदेश महामंत्री अतुल गौतम डब्बू, मंडलम अध्यक्ष उमेश कुमार गौतम, आदित्य प्रताप सिंह, सुरेश पाठक, सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, राजाराम ताम्रकार नाती, विनय ताम्रकार लल्ले, रामनरेश सिंह, चंद्रभान सिंह पटेल, शिवांशु समदरिया रेशु, नीरज ताम्रकार, अरुण कुमार शर्मा, ज्योति वर्मा, गुड़िया वर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।