May 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

संभल 03मई25सीओ अनुज चौधरी का तबादला,क्लीन चिट निरस्त होने के बाद एक और झटका*

संभल 03मई25सीओ अनुज चौधरी का तबादला,क्लीन चिट निरस्त होने के बाद एक और झटका*

*संभल 03मई25सीओ अनुज चौधरी का तबादला,क्लीन चिट निरस्त होने के बाद एक और झटका*

संभल।होली के दौरान अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहे संभल सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है।सीओ अनुज चौधरी को संभल से सर्किल से हटा दिया गया है।अब अनुज चौधरी को चंदौसी का सीओ बनाया गया है।आलोक कुमार को संभल का नया सीओ बनाया गया है।अनुज चौधरी चंदौसी कोर्ट और NAFIS की देखरेख में शामिल रहेंगे।सीओ अनुज चौधरी का तबादला ऐसे समय में किया गया है जब उनका क्लीन चिट निरस्त कर दिया गया।

बता दें कि सीओ अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज एक ही दिन होने को लेकर बयान दिया था।अनुज चौधरी बयानों को लेकर देश भर में चर्चा केंद्र बने हुए थे।सीनियर अधिकारियों ने उनके बयानों पर रोक लगाई थी।फिलहाल उनके खिलाफ दोबारा जांच की जा रही है।

*रंग से दिक्कत है तो घर में रहें*

दरअसल होली से पहले शांति समिति की बैठक के बाद सीओ अनुज चौधरी ने पत्रकारों से कहा था कि ‘होली साल में एक बार आने वाला त्योहार है,जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए,जो लोग बाहर निकलते हैं उन्हें खुले दिमाग से काम लेना चाहिए, क्योंकि त्योहार मिलजुल कर मनाए जाने चाहिए। अनुज चौधरी ने सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी निगरानी पर भी जोर दिया था।

*सेवइयां खिलाना चाहते हैं तो गुझिया भी खानी पड़ेगी*

सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं,लोग रंग लगाकर,मिठाइयां और खुशियां बांटकर जश्न मनाते हैं,इसी तरह ईद पर लोग खास व्यंजन बनाते हैं और जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते हैं,दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है।अनुज चौधरी ने कहा कि यदि आप ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो आपको होली की गुझिया भी खानी पड़ेगी,वो गुझियां खाएं, हम सेवइयां खाएं,लेकिन दिक्कत ये हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, दूसरा नहीं।फिर यहां भाई चारा खत्म हो जाता है। भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।अनुज चौधरी के बयान पर लोगों के एक वर्ग ने हमला किया था और मार्च में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जांच शुरू की गई थी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.