शिवहर18फरवरी25*राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी में जुटे सचिव, सभी थाना अध्यक्ष के साथ किया बैठक,
शिवहर-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष व सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सभी थाना अध्यक्षों के साथ एक बैठक आयोजित की गई है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि आगामी 08 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सभी पक्षकारों को नोटिस तामिला एक सप्ताह के अंदर करके संबंधित कोर्ट में तमिला प्रतिवेदन सुपुर्द करें. साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि तमिला प्रतिवेदन पर वादी/सूचक का मोबाइल नंबर अंकित कराएं. बैठक में एडिशनल हेड क्वार्टर डीएसपी भाई भरत कुमार, थाना अध्यक्ष शिवहर अभय कुमार सिंह, तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद, थाना अध्यक्ष पूरनहिया प्रेमजीत सिंह, थाना अध्यक्ष पिपराही संजय स्वरूप, थाना अध्यक्ष तरियानी छपरा रोहित कुमार, थाना अध्यक्ष हिरम्मा सुबोध कुमार मेहता व अन्य मौजूद।

More Stories
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..
कानपुर 19 जनवरी 26 * मोबाइल मिलते ही लोगों के खिल उठे चेहरे। …