शिवहरम0प्र0 06जून24*डीएम व एसपी ने संवेदनशील तथा बाढ़ आक्रम्य स्थलों का निरीक्षण किया गया।
*SHEOHAR-* आज दिनांक 06.06.2024 को पूर्वांहन 11 बजे जिला पदाधिकारी, शिवहर श्री पंकज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार राय की अध्यक्षता मे अपर समाहत्ता, शिवहर, कार्यपलाक अभियंता, बागमती प्रमंडल,शिवहर एवं प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, शिवहर की उपस्थिति मे बेलवा घाट तथा बागमती तठबंध अंतर्गत चकसुरगाही एवं मोहरी मे संवेदनशील तथा बाढ़ आक्रम्य स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी श्री पंकज कुमार ने उक्त स्थलों पर बालू एवं बालू भरे बोरो का पर्याप्त भंडारण यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल,शिवहर को दिया। जिला पदाधिकारी ने तटबंध के संपूर्ण लंबाई में जहां पर तटबंध में मरम्मति कार्य किया जाना है, वहां पर तटबंध में अभिलंब मरम्मति कार्य कर मोटरेबुल बनाने का निदेश दिया।जिला पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को बाढ़ अवधि के दौरान तठबंध के सम्पूर्ण लम्बाई मे दिवारात्रि सघन गश्ती कराने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने अपने निरिक्षण के क्रम मे धनकौल बाँध तथा कटैया बाँध का भी निरिक्षण किया।
More Stories
वाराणसी 05जुलाई25*पुलिस से मुठभेड़ में चेन-स्नेचर को लगी गोली:*
सहारनपुर05जुलाई25*भाजपा बूथ अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जी (ग्राम कल्याणपुर) की एक्सीडेंट में मौत की खबर
लखनऊ05जूलाई25**यूपी में अब लेखपाल नहीं नायब तहसीलदार करेंगे राजस्व मामलों की जांच।*