May 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

शाहाबाद 08मई25* जाहिद परवेज (उर्फ)कक्कू खान राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी मैं विलय करेंगे*

शाहाबाद 08मई25* जाहिद परवेज (उर्फ)कक्कू खान राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी मैं विलय करेंगे*

शाहाबाद 08मई25* जाहिद परवेज (उर्फ)कक्कू खान राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी मैं विलय करेंगे*

*रोहतास से संवाददाता मोहम्मद इमरान अली की रिपोर्ट यूपी आज तक ✍️*

*राष्ट्रीय लोक मोर्चा पार्टी सुप्रीमो माननीय उपेंद्र कुशवाहा के बेहतर विचारधारा के साथ मुझे जुड़ने का संदेश मतदाता मालिकों ने दिया है शाहाबाद क्षेत्र की जनता नौजवान तथा अभिभावकों के साथ मैंने विचार करने के बाद पटना में आगामी 11 तारीख को माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ पार्टी में विलय करने का निर्णय लिया है उक्त बातें युवा नेता जाहिद परवेज उर्फ कक्कू खान (विधानसभा प्रत्याशी) ने अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा उन्होंने कहा कि आम जनता हमारे विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए तरस रही है* सिंचाई के लिए किसान पुलिया नाला शिक्षा स्वास्थ्य सभी जगह गड़बड़ घोटाला है आम जनता को इसका लाभ दिलाने के लिए मैं हमेशा क्षेत्र का दौरा करता रहा हूं जनता ने मुझे सलाह दिया कि वर्तमान समय में राष्ट्रीय लोक मोर्चा के पार्टी के टिकट लेकर मतदाताओं के बीच आए आपको सबसे ज्यादा मतों से विजय मिलेगा मैंने देखा कि अन्य पार्टियों के झूठे इरादों के साथ मुझे नहीं रहना है जनता के साथ न्याय होना चाहिए इसलिए मैं 11 तारीख को हजारों गाड़ीयों के काफिला के साथ पटना पहुंचकर अपना अभियान तेज करूंगा मुझे उम्मीद है कि मतदाता मालिक अपना ताकत जोड़ेंगे डेहरी के सरजमीन का मैं पैदा हूं इसलिए मुझे उम्मीद है कि मुझे सबका साथ मिलेगा उल्लेखनीय है कि पूर्व के वर्षों, 2010 में जाहिद परवेज उर्फ़ कक्कू खान कांग्रेस से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं के मांग पर उन्होंने अपना कदम बढ़ाया है एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने बिहार में मुसलमान को टिकट नहीं दिया है इसलिए मैं उसके साथ नहीं जा सकता वर्तमान समय में MY समीकरण ध्वस्त हो चुका है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.