शाहजहांपुर17अगस्त21*बरेली मोड़ अजीजगंज चौकी स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन**
शाहजहांपुर। चौक कोतवाली इलाके के बरेली मोड़ अजीजगंज चौकी की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। आवास विकास कॉलोनी में एसपी सिटी संजय कुमार ने नीव में पहली ईंट लगाई। कॉलोनी में पुलिस चौकी की स्थापना होने से क्षेत्र में वारदातों में कमी आएगी। चौक कोतवाली इलाके की पुलिस चौकी अजीजगंज की स्थापना के लिए आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ की ओर से भूमि आवंटित की गई है। सोमवार को इस संबंध में भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम हवन कार्यक्रम हुआ। इस दौरान गूंजे वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। इसके बाद खोदी गई नींव में एसपी सिटी संजय कुमार ने पहली ईंट लगाई। तत्पश्चात कार्य प्रारंभ किया गया। एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि आवास एवं विकास परिषद कॉलोनी बरेली मोड़ में पुलिस चौकी की स्थापना होने से क्षेत्र में वारदातों की कमी आएगी। इस मौके पर चौक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह बनियान चौकी प्रभारी पवन पांडेय, एसआई नरेश चंद्र, बलविंदर सिंह बल्ली, संतोष उपाध्याय, मयंक वर्मा, राजीव शर्मा, संतोष शर्मा, उज्जवल शर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।