भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई लूटकांड का सफल अनावरण। लूटी हुई सामान बरामद तथा 02 व्यक्ति गिरफ्तार
शाहकुंड थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक-12.07.2024 की रात्रि में चार अज्ञात अपराध कर्मियों के द्वारा नृपेश कुमार का डी०जे० मशीन लूट कर भाग गये।
इस संबंध में नृपेश कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर शाहकुण्ड थाना कांड स0-126/24 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।कांड का उद्भेदन हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।उक्त टीम द्वारा सात दिनों के अंदर घटना का सफल उभेदन किया गया।घटना में लुटी गयी सामान को बेलथु गाँव से बरामद किया गया तथा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।बरामदगी-स्ट्रेंजर मशीन-02 पीस,
स्ट्रेंजर मिक्चर मशीन-01 पीस,इलेक्ट्रोनिक वोल्टेज स्टेपलाइजर 01 पीस,स्ट्रेंजर क्रॉस ओवर मशीन-01 पीस,वाईसन लाईट-02 पीस,स्नो मशीन-01 पीस,
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता-01. राज कुमार, पे०-क्रांति बिंद, सा०-दिलगौरी, थाना-सुलतानगंज, जिला- भागलपुर।02. हरेराम महतो, पे०-छंगुरी महतो, सा०-बेल्थु, थाना-शाहकुण्ड, जिला-भागलपुर।छापेमारी दल में शामिल सदस्य :-
पु०नि० जयनाथ शरण, थानाध्यक्ष, शाहकुंड थाना,
पु०अ०नि० मुकेश कुमार, शाहकुंड थाना,पु०अ०नि० देवकरण सिंह (अनुसंधानकर्ता), शाहकुंड थाना,हव० सूर्यदीप राम एवं सशस्त्र बल, शाहकुंड थाना इत्यादि पदाधिकारी मौजूद थे।
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*