[5/30, 19:39] Abhay Patrakar Samali: बैनर लगाने का टीम द्वारा आज युद्धस्तर पर कार्य शामली शहर में जारी—-जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उत्तरप्रदेश द्वारा शामली नगर में बैनर लगाने का कार्य टीम कार्यकर्ताओ द्वारा विकास भवन,जिला अस्पताल,cmo आफिस,सरकारी अस्पताल,रोडवेज बसस्टैंड,नगर पालिका,रेलवे स्टेशन,तहसील प्रांगण,सर्वोदय ब्लड बैंक,बालाजी धाम शामली में सोसायटी के बैनर जिला सयोजक कुलदीप मलिक, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा ने सेवा कार्य किया। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल
[5/30, 19:39] Abhay Patrakar Samali: दिव्यांग युवाओ के लिए 24 मई को जॉब फेयर अपने चरणबद्ध कार्यक्रम अनुसार आगामी 24 मई को फिर एक बार समर्थनम ट्रस्ट फॉर द डिसेबल्ड महाराजा अग्रसेन कॉलेज वसुंधरा एन्क्लेव पूर्वी दिल्ली में दिव्यांग युवाओं के लिए भव्य जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 25 से अधिक कम्पनी के आने का अनुमान है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को नौकरी प्राप्त हो सके. इस जॉब फेयर के माध्यम से सभी प्रकार के दिव्यांग युवा जो किसी भी प्रकार से शिक्षित है आकर सीधे पंजीकरण करा के कम्पनी के अधिकारिओं से मिलकर इंटरव्यू दे सकते है जो की सारी सेवा निशुल्क उपलब्ध रहेगी। किसी भी समय सहायता अथवा मार्गदर्शन हेतु संस्था का हेल्पलाइन न 011 -49046515 (6364867812) पर बात कर सकते हैं एवं अपना पंजीकरण भी करा सकते हैं।
[5/30, 19:39] Abhay Patrakar Samali: दिव्यांग सेवा करके देखो पुण्य लाभ प्राप्त होगा—जीवन मे अपने लिए सब जीते है। पैसा कमाकर अपनी खुशियां पूरी करते है। हम दिव्यांगजन सेवा विषय पर प्रकाश डालते हुए दिव्यांग शब्द का अर्थ शरीर के किसी अंग में कमी या अंग का न होना। कार्य करने में सक्षम न होना। हम दिव्यांग कहेंगे। दिव्यांग की जीविका पेंशन साधन होती है। हम कहेंगे नेत्रहीन व्यक्ति कोई कार्य नही कर सकता। कुछ मामले ऐसे भी है दिव्यांग नए कीर्तिमान लग्न से स्थापित कर लेते है। हम सब संकल्प करें जो दिव्यांग कार्य करने में असमर्थ है उनको हम किसी न किसी रूप में सहयोग सहायता सेवा करे। ईश्वर ने हमको सब कुछ दिया है। एक अंश ऐसे व्यक्तियों पर खर्च करे जिनको हमसे आशाये है। सेवा आप जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली के माध्यम से भी कर सकते है। किसी भी रूप में। उपकरण,अन्य कोई भी मदद। दिव्यांगजन सेवा से घर मे खुशियो का सरोकार होता है। जनपद शामली में 8000 दिव्यांग है। दिव्यांग सेवा शिविरों में भी सेवा योगदान कर कर्तव्यपालन किया जा सकता है। संकल्प हमारा है दिव्यांग सेवा करते रहेंगे। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल की कलम से। मोब संपर्क सूत्र एनजीओ 9837557080 विशेष – दिव्यांग सेवा शिविर 93 , दिव्यांग सम्मेलन 5, उपकरण वितरण कार्यक्रम 3 अब तक जनपद शामली में दिव्यांग वैक्सीन स्पेशल 3 कैम्प, श्रमिक कार्ड निःशुल्क बनाने हेतु 1 कैम्प आयोजित कर चुके है।
[5/30, 19:40] Abhay Patrakar Samali: आज दिनांक 30 मई सन 2022 जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ आदरणीय श्री नन्द किशोर मित्तल जी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा टीम को आदेशित कार्यपालन हेतु शहर के अनेक सरकारी कार्यालयो के प्रांगण में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी के 10 बैनर अलग अलग जगह शहर शामली में जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा, जिला सयोजक कुलदीप मलिक, मेट्रो चालक के सहयोग सेवा से लगाए गए। महिला विंग जिला अध्यक्ष महिला टीम श्रीमती सरस्वती जी ।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*