शामली24अगस्त*अमृत के लिए तरस रहे जिले के सभी सरोवर
शामली।आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में चिह्नित अमृत सरोवरों का हाल काफी बुरा है। स्वतंत्रता दिवस तक 75 अमृत सरोवर तैयार होने थे, लेकिन अभी तक सिर्फ 46 में ही काम पूरा हुआ है। कोई अमृत सरोवर सूखा पड़ा है तो किसी में गंदगी भरी पड़ी है। प्रदेश सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में 75 अमृत सरोवर तैयार करने के आदेश दिए थे। स्वतंत्रता दिवस तक इन्हें तैयार किया जाना था। स्वतंत्रता दिवस पर अमृत सरोवरों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम भी होना था। मनरेगा के तहत यह काम होना था। राज्य वित्त आयोग और 14वें वित्त आयोग की धनराशि से इन अमृत सरोवरों को तैयार किया जाना था। जिले में 9 मई को पूजा-अर्चना के साथ इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया था, लेकिन अभी तक महज 46 अमृत सरोवर ही तैयार हो पाए हैं। प्रशासन के मुताबिक 84 गांव में अमृत सरोवरों पर काम चल रहा है।
भंदौड़ा गांव में सूखा, हिरनवाड़ा में गंदगी
बाबरी थाना क्षेत्र के अमृत सरोवर अभी तक तैयार नहीं हुए हैं। यहां भंदौड़ा गांव के अमृत सरोवर में पानी की एक बूंद तक नहीं है, जबकि हिरनवाड़ा के अमृत सरोवर में गंदगी भरा हुआ है। इसकी सफाई तक नहीं कराई गई है।
ढिंढाली गांव में अमृत सरोवर का बुरा हाल
ऊन तहसील क्षेत्र के ढिंढाली गांव में अमृत सरोवर का बुरा हाल है। यहां चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां खड़ी हैं। इसके अलावा सरोवर में काफी गंदगी एकत्र है। अभी तक प्रशासन की ओर से इस सरोवर पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
कैराना के 8 अमृत सरोवर में से 7 में नहीं है पानी
कैराना ब्लॉक क्षेत्र में 8 अमृत सरोवर तैयार हैं, लेकिन सात सरोवर में अभी तक भी पानी नहीं है। प्रशासन को अमृत सरोवर के पानी के लिए बरसात का इंतजार है। कैराना ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में 84 अमृत सरोवर बनाए जाने हैं। खुरगान, अकबरपुर सुन्हेटी, गोगवान, ऐरटी, कैराना देहात, जहानपुरा, बुच्चाखेड़ी और तीतरवाड़ा में अमृत सरोवर बन कर तैयार हो गए हैं, लेकिन केवल गोगवान में अमृत सरोवर में खेतों के बीच होने के कारण पानी है, जिसमें मछली पालन भी किया जा रहा है, जबकि बाकी 7 अमृत सरोवरों में अभी तक पानी नहीं आया है। पक्की सीढ़ियां व अन्य कार्य भी नहीं हो सके हैं।
जिले में 230 गांवों में अमृत सरोवर तैयार किए जाने हैं। अभी तक 46 अमृत सरोवर ही तैयार हुए हैं। 84 गांव में अमृत सरोवरों पर काम चल रहा है। जल्द ही इन्हें तैयार कर लिया जाएगा।
– शैलेन व्यास, उपायुक्त स्वत: रोजगार
बाबरी के भंदौड़ा में सूखा पड़ा अमृत सरोवर।- फोटो : SHAMLI
बाबरी के हिरनवाड़ा गांव में अमृत सरोवर तालाब में गंदगी।- फोटो : SHAMLI
ढिंढाली गांव में अमृत सरोवर का बुरा हाल।- फोटो : SHAMLI
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,