शामली23सितम्बर23*थाना भवन के जलालाबाद में डम्पर ने एक व्यक्ति को कुचला
शामली थानाभवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद का है जहाँ रोड पार करते समय डम्पर ने एक व्यक्ति को कुचल दिया जिसे घायल अवस्था मे थानाभवन सीएचसी में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक जलालाबाद का नोशाद एडवटाइजर उम्र लगभग (60) जो कि रोड पार कर रहा था तभी अचानक तेज़ रफ़्तार से आ रहे डंपर ने कुचल दिया सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और घायल नोशाद को लेकर थानाभवन सीएचसी लेकर आई जहाँ डॉक्टरों ने नोशाद को मृत घोषित कर दिया मौत की सुचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया वहीँ थानाभवन पुलिस ने मुकदमा लिख डम्पर को कब्ज़े में लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
More Stories
दिल्ली13अगस्त25* सयोक्त किसान मोर्चा के अवाहन पर घटक संगठन भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) भारतीय किसान यूनियन( नैन)ज्ञापन सोफा
वाराणसी13अगस्त25*हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता’ आमजन का अभियान बने, की अपील “
नई दिल्ली13 अगस्त 2025 यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खबरों में देश और दुनियां की हेडलाइंस*