October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

शामली23अक्टूबर* जिला कांग्रेस कमेटी माननीय हरीश रावत जी को समथॅन देने जाऐगी हरिद्वार होगा बडा आन्दोलन /दीपक सैनी

शामली23अक्टूबर* जिला कांग्रेस कमेटी माननीय हरीश रावत जी को समथॅन देने जाऐगी हरिद्वार होगा बडा आन्दोलन /दीपक सैनी

शामली23अक्टूबर* जिला कांग्रेस कमेटी
माननीय हरीश रावत जी को समथॅन देने जाऐगी हरिद्वार होगा बडा आन्दोलन /दीपक सैनी
*************************
शामली जिला कांग्रेस कमेटी ने बैठक का आयोजन शामली जिला कैंप कायॅलायॅ पर किया गया जिसमे टीम के द्वारा उत्तराखंड के हरिद्वार में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी को मौजूदा सरकार के खिलाफ चल रहे धरने में समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। उत्तराखण्ड के हरिद्वार जनपद मे सत्तारूढ पार्टी ने अपने अधिकारों का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए जिला पंचायत के चुनाव मे कांग्रेस प्रत्याशीयो को कूटनीति के तहत चुनाव लडने से वंचित रखा गया। उनके ऊपर झुठे फर्जी मुकादमे करके कांग्रेस के प्रत्याशीयों को नमोनेशन करने से रोका गया। उत्तराखण्ड सरकार के पुलिस प्रशासन के द्वारा अपनी तानाशाही और भ्रष्टाचारी की सीमा को लांघ कर निर्विरोध निर्वाचित कराने का काम किया गया। झुठे आरोप लगाकर सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर मुकादमे दर्ज कर दिये गए। फर्जी तरीके से घटना क्रम बनाया गया मारपीट करके गुडागर्दी दिखाई गई।
ऐसा करना कोनसे संविधान मे लिखा है । जिला पंचायत चुनाव उत्तराखण्ड सरकार के द्वारा जिला पंचायत चुनाव डेढ वर्ष की देरी से कराये गए हैं।जबकि जिला पंचायत चुनाव को समय से कराया जाना चाहिए था। दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली ने बताया कि
हमारे कांग्रेस नेता माननीय हरीश रावत जी पुर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पीडित जनता के साथ हमेशा खडे रहेते है । जितना काम हरीश रावत जी ने उत्तराखण्ड सरकार मे किया। रावत जी हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चले । उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री रहेते हुए भी एक साधारण व्यक्ति रहे हैं।हरीश रावत जी के कार्यकाल में मुख्यमंत्री आवास के दरवाजे सभी के लिए 24,घण्टे खुले रहेते थे।
आज की उत्तराखण्ड की भाजपा सरकार मात्र बदले की भावना से विपक्ष को कुचलने मे लगी हुई है। चुनाव आयोग भाजपा के हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है ।मौजूदा सरकार मे जनता की पीडा को दबाया जा रहा है, आवाज को दबाकर तानाशाही तरीक़े से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।क्या यही करने के लिए वोट मिला है बीजेपी को। उत्तराखण्ड की मौजूदा सरकार को सम्मान सभी राजनीतिक दलों का सम्मान करना चाहिए । कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता नेहरू जी ,इन्दिरा गांधी ,राजीव गांधी जी इन सबने अपनी सरकारों मे हमेशा हर राजनीतिक दलो को सम्मान देने का काम किया है । अब माननीय हरीश रावत जी ने 10/11/2022 तक का समय पुलिस प्रशासन को दिया है ।यदि झुठे मुकदमे नही हटाए गये तो एक बडा आन्दोलन होगा जिसमे हर राज्यों से कांग्रेस कार्यकर्ताओ की भारी संख्या हरिद्वार में माननीय हरीश रावत जी ओर अनुपमा रावत बहन कांग्रेस विधायका को समर्थन देने के लिए शामली ,बागपत, सहारनपुर, गाजियाबाद पानीपत करनाल यमुनानगर दिल्ली राजस्थान आदि स्थानों से पहुँचेगी।
कांग्रेस बैठक मे । दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली , प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, अश्वनी शर्मा प्रदेश महासचिव , प्रदीप राठी प्रधान , शैखरपाल प्रदेश महासचिव, राजेंद्र गोल्डी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस , रिजवान सेवादल जिलाध्यक्ष, अरविंद झझोट जिला सचिव, राहुल शर्मा जिला सचिव, अमित कटारिया जिला सचिव, अनवर गुज्जर , बिटटू गोस्वामी ,महाबीर सैनी वरिष्ठ कांग्रेसी ,श्याम सैनी, रामशरन नामदेव, टोनी गिरी,
प्रमोद कश्यप ,आदि शामिल हुए।

दिनांक 23/10/2022

प्रेषक
दीपक सैनी कांग्रेस जिलाध्यक्ष शामली उत्तर प्रदेश
9837574343