शामली21नवम्बर23*चेकिंग अभियान के दौरान बांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
दिनाकं 21 .11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शामली के निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक शामली व श्रीमान क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व मे व थानाध्यक्ष कांधला शामली के आदेशानुसार वांछित अभि0गों की गिरफ्तारी के लिए उ0नि0 नरेन्द्र कुमार वर्मा मय फोर्स के चैकिग के द्वारा मूखविर की सूचना पर अभि0 साजदि पुत्र इश्वाक निवासी मौ0 खैल कस्बा व थाना काधला जिला शामली को मय एक दाव मय एक छुरा व एक रस्सी मय एक रास गौवस जिन्दा (बछडा) के साथ मुखबिर की सूचना पर गंगेरू रोड दानिश शेख की टयूबवैल के पीछे ईंख का खेत से समय करीब 12.35 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । तथा वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे है ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त
1.साजदि पुत्र इश्वाक निवासी मौ0 खैल कस्बा व थाना काधला जिला शामली
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 583/23 धारा 3/5क(10)/8 गौवध अधि0 व 11(घ) पशु क्रुरता अधि0
बरामदगी –
एक दाव मय एक छुरा व एक रस्सी मय एक रास गौवस जिन्दा (बछडा)
गिरफ्तार करने वाली टीम-:
1.उ0नि0 नरेन्द्र कुमार वर्मा थाना काँधला शामली
2- है0का0 313 मोतीलाल थाना काधला शामली
3.है0का0 493 अंकुर चौधरी थाना काधला शामली
More Stories
जयपुर6जुलाई25*’टाइगर ऑफ राजस्थान’ के निर्देशक-अभिनेता ने दर्शकों के साथ मनाया जन्मदिन
पूर्णिया बिहार 6 जुलाई 25* नगर परिषद कसबा में बांध निर्माण में अवैध रूप से मिट्टी कटाई को लेकर जताई आपत्ति
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र