शामली16फरवरी25* जर्जर कमरों में बैठकर पढ़ रहे 340 मासूम थानाभवन।
कस्बे के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में मात्र दो कमरे हैं जिनकी छत भी जर्जर हालत में है। 340 विद्यार्थी जर्जर कमरों में बैठकर ही पढ़ने के लिए बच्चे मजबूर हैं। थानाभवन के प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 का बुरा हाल हैं।स्कूल में केवल दो कमरें हैं, वह भी जर्जर हालत में है। बरसात होते ही छत टपकने लगती हैं। छोटे-छोटे कमरों में कक्षा 1 से 5 तक 340 बच्चों को पढ़ाया जाता है। स्कूल में पांच अध्यापक, दो शिक्षामित्र और एक प्रधानाध्यापक है जो मात्र दो कमरों में बैठकर पढ़ा रहे हैं। विद्यालय प्रधानाध्यापक पंकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में इतनी जगह नहीं है कि फर्नीचर लगाकर बच्चों को बैठाया जा सके।
340 बच्चे दो कमरों में फर्नीचर पर नहीं बैठ सकते हैं। ्इतना बजट भी नहीं है जो विद्यालय की छत को ठीक कराया जा सके। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि शासनादेश के बाद अब विद्यालयों की जिम्मेदारी नगर पंचायत को मिली है। विद्यालय में जल्द ही बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास करने के बाद बैठने की उचित व्यवस्था कराई जाएगी। बीएसए लता राठौर का कहना है कि कायाकल्प योजना के तहत जल्द ही स्कूल में कार्य कराया जाएगा।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*